कुसमी तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही: रेत चोरी कर रहे 5 हाईवा को पकड़ा
सीधी।
जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में अभी भी अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन का दौर जारी है ऐसे ही एक मामले में कल 5 हाईवा वाहनों को अवैध रेत चोरी करते हुए पकड़ा गया है।
सीधी जिले के कुसमी तहसीलदार संजय मेश्राम द्वारा कल बुधवार को पोडी सर्किल का दौरा किया गया जहां तहसीलदार के द्वारा रेत चोरी कर रहे पांच हाईवा को पकड़ा गया है।
बता दें कि कुसमी क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन कर रहे 4 हाईवा को तहसीलदार के द्वारा पकड़कर पोडी चौकी परिसर में खड़ा करा दिया गया है। जानकारी के अनुसार एक हाईवा का ड्राइवर रेत सड़क पर ही गिराने के फिराक में था जिसे तहसीलदार द्वारा पीछा किया गया तो ड्राइवर फरार हो गया है। तहसीलदार कुसमी के द्वारा उस डंफर को भी वापस थाना परिसर पौड़ी में लाने की कार्यवाही की गई। तहसीलदार के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम कुसमी एवं कलेक्टर सीधी को सूचना देते हुये खनिज विभाग को भी सूचना दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ