53 लाख रुपए ठगने का आरोप, कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
इंदौर ।
विजयनगर थाना पुलिस ने बुल रिसर्च एडवाइजरी कंपनी, कर्मचारी और कर्ताधर्ताओं पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपितों पर यज्ञनेश रावल ने 53 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। कंपनी संचालक कुछ समय पूर्व ही दफ्तर बंद कर भाग गए है।
पुलिस के मुताबिक सरोवर बंगलो पुष्पकुंज सोसायटी अहमदाबाद निवासी यज्ञनेश पुत्र जानकी भाई रावल ने डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र को शिकायत दर्ज करवाई थी। रावल ने पुलिस को बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर कहा कि कम समय में रुपये दोगुना करवा देंगे। आरोपितों ने पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाया और बाद में विभिन्न तरीकों से 53 लाख रुपये जमा करवा लिए। जब मुनाफा मांगा तो फोन उठाना बंद कर दिया। वह कंपनी के कार्यालय पहुंचा तो पता चला आरोपित करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार हो चुके है। उनके विरुद्ध कई शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस ने मामले की जांच की गुरुवार रात आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया।
स्पेशल टास्क फोर्स ने भी 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी में फरार आरोपित राकेश उर्फ रवि पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी ग्राम बिल्लू पर्वतसर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। एसपी (एसटीएफ) मनीष खत्री के मुताबिक एसटीएफ थाना भोपाल में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मैक्स इंडिया रिसर्च के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। मामले में अभिषेक गुप्ता, जितेंद्र सराठे आदी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है। गुरुवार रात राकेश को भी पकड़ लिया।
0 टिप्पणियाँ