शराब दुकान में लगी भीषण आग, 50 लाख की वाइन जलकर खाक
(सुधांशू द्विवेदी) भोपाल।
हमीदिया रोड स्थित एक वाइन शॉप में बुधवार देर रात आग लग गई। खिड़की से धुंआ निकलते देख मंगलवारा पुलिस ने खुद ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तीन फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची 10 से अधिक दमकलों को आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक का वक्त लग गया। आग से दुकान में रखी शराब पूरी तरह जल गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने आगजनी कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बीते दो महीने में भोपाल में 6 से अधिक जगहों पर आगजनी की घटना हो चुकी है। टीआई मंगलवारा संदीप पवार ने बताया कि बुधवार रात करीब 11.40 बजे संगम तिराहे के पास स्थित वाइन शॉप में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर फतेहगढ़, पुल बोगदा और कबाड़ खाने, फायर स्टेशन से गाड़ियां भेजी गईं। दुकान में पानी की बौछारें छोड़ने के लिए शटर को तोड़ना पड़ा। तब तक शॉप में रखी शराब जल चुकी थीं। हालांकि करीब एक घंटे की मेहनत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार अब तक करीब 50 लाख रुपए के नुकसान का अंदाजा कंपनी द्वारा बताया जा रहा है, लेकिन अभी आंकलन नहीं किया गया है। नुकसान के बारे में पूरे रिकॉर्ड की जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा। हमीदिया रोड स्थित संगम टॉकीज तिराहे के यहां मैन रोड पर यह वाइन शॉप है। लोगों को खिड़की से धुंआ निकलते दिखा। जब तक फायर कर्मी मौके पर पहुंचते आग भड़क चुकी थी। हालांकि दूसरी दुकानों तक आग पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद प्रारंभिक जांच में यह शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। हालांकि फॉरेंसिक जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा।
0 टिप्पणियाँ