5000 रुपये की रिश्वत लेते दादर सचिव लोकायुक्त के शिकंजे में,
परियादी के मा की मृत्यु पर सबल योजना के राशि दिलाने माँगी गई थी रिश्वत
दो साल से परेशान था शिकायत कर्ता
मझौली।
मामला मझौली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दादर का है जहां जनपद पंचायत मझौली के प्रांगण में सचिव राम प्रकाश द्विवेदी ₹5000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम के हाथ चढ़ गया यह रिश्वत फरियादी के माता की मृत्यु पर शासन द्वारा जारी राष्ट्रीय सहायता राशि दिलाने के नाम पर ली जा रही थी , बता दें कि फरियादी की माता गनेशिया पति जोखई शाहू की मृत्यु 8/10/2018 को 59 वर्ष की उम्र में हुई थी ।सबल योजना अंतर्गत राष्टीय परिवार सहायता राशि के दिलाने के लिए 20000 रु माँग की गई थी, जिस राशि को न दे पाने के कारण शिकायत कर्ता को उक्त राशि नही मिल पाई थी। जिससे परेशान होकर गोविंद पिता जोखई शाहू,उम्र 42 वर्ष निवासी खरहटा टोला ग्राम पंचायत दादर
द्वारा लोकायुक्त रीवा से 28 दिसम्बर को शिकायत की गई थी। जिस सम्बन्ध में पुलिश अधीक्षक लोकायुक्त रीवा प्रवेंद्र कुमार सिंह ,उप पु.अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम आज सुबह से ही मझौली छेत्र में दबिश दे दी, तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही की गई जनपद प्रांगण में सचिव द्वारा फरियादी से ₹5000 लिया गया,जिसमे 500-500 रुपये की 10 नोट शामिल हैं, नोटों एवं आरोपी रामप्रकाश द्विवेदी सचिव दादर का हाथ एवं कपड़ा धुलवाया गया ,जहां पर लाल रंग का कलर प्रमाणित किया गया,पुख्ता प्रमाण के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं फरियादी द्वारा बताया गया कि मैं कई बार सचिव से मिला लेकिन सचिव का कहना था कि जब तक रिश्वत नहीं दोगे तब तक घूमते रह जाओगे जिसकी शिकायत पूर्व सीईओ मुन्नी लाल प्रजापति से की थी उनके द्वारा साफ तौर पर कहा गया था कि सचिव से ही मिलो वही काम करेंगे मैं ऑनलाइन शिकायत भी किया तो सचिव बुलाकर कटवाने का दबाव बनाए तथा बोले कि अभी 5000 दे दो बाद में धीरे-धीरे करके और राशि दे देना सचिन के इस कृत्य से मैं परेशान हो गया था जिस कारण मुझे लोकायुक्त जाना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ