बाघ द्वारा मारे गये बालक के परिजन को सरकार ने दी 4 लाख की सहायता राशि, मामला संजय टाइगर रिजर्व का

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाघ द्वारा मारे गये बालक के परिजन को सरकार ने दी 4 लाख की सहायता राशि, मामला संजय टाइगर रिजर्व का



बाघ द्वारा मारे गये बालक के परिजन को सरकार ने दी 4 लाख की सहायता राशि, मामला संजय टाइगर रिजर्व का


भोपाल/सीधी।
संजय टाईगर रिजर्व सीधी के वन परिक्षेत्र ब्यौहारी के अंतर्गत ग्राम बोचरों तहसील ब्यौहारी में सोमवार को शौच के लिए खेत में एक 8-9 साल के बालक रोहित पनिका पिता फूलचंद पनिका को एक मादा शावक बाघ ने जंगल में ले जाकर मार दिया। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल संजय टाईगर रिजर्व सीधी एवं उत्तर वनमंडल शहडोल के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुँचे। उसी दिन रात में ही बालक के शव की खोज की गई। दूसरे दिन सुबह हाथियों की सहायता से बालक का शव बरामद किया गया। शव के पास ही मादा बाघ शावक को भी देखा गया। बालक के शव का परीक्षण करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक बालक के परिजन को पार्क विकास निधि से 4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है।

संजय टाईगर रिजर्व सीधी के संचालक श्री विन्सेंट रहीम ने बताया है कि वन, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के समक्ष परिजनों द्वारा मृत बालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। संजय टाईगर रिजर्व सीधी के संचालक द्वारा बताया गया कि इसके पहले 19 नवम्बर को भी उक्त क्षेत्र में बाघ द्वारा जनहानि की घटना की गई थी। अल्प अवधि में दो घटना होने से मानव जीवन एवं बाघ की सुरक्षा के उद्देश्य से एक मादा बाघ शावक को रेस्क्यू कर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व निर्मित बाड़े में रखने का निर्णय लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ