सीधी एसपी ने शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन के फरियादियों की सुनी समस्याए,36 में से 30 मामलों का किया त्वरित निराकरण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी एसपी ने शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन के फरियादियों की सुनी समस्याए,36 में से 30 मामलों का किया त्वरित निराकरण



सीधी एसपी ने शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन के फरियादियों की सुनी समस्याए,36 में से 30 मामलों का किया त्वरित निराकरण

सीधी।    
पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के नेतृत्व में कल मंगलवार को जिला स्तरीय सी.एम. हेल्पलाइन निराकरण शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड सीधी में किया गया। शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजुलता पटले, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी एवं जिले के समस्त थानों के थाना प्रभारी तथा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत करने वाले समस्त शिकायतकर्ता/फरियादी उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सी.एम. हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत करने वाले फरियादियों की त्वरित सुनवाई एवं निराकरण था।

जिले भर से आए थे फरियादी
    
जिलेभर से आए फरियादियों ने बारी-बारी से अपनी शिकायत एवं समस्याएं पुलिस कप्तान सीधी के समक्ष रखीं जिनका यथा उचित निराकरण करते हुए फरियादियों को संतुष्ट कर घर रवाना किया गया। आज शिविर में जिलेभर से 36 शिकायतकर्ता उपस्थित हुए थे जिनमें से 30 शिकायतकर्ताओं के मामलों का निराकरण कर उन्हें संतुष्ट किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ