35 लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी में एफआईआर, अवैध केबिल काटे
अलीगढ़, खैर।
विद्युत अधिक्षण अभियंता राघवेंद्र के निर्देश पर विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने एवं राजस्व वसूली हेतु एसडीओ अरविंद कुमार ने खैर टाउन क्षेत्र में तीन चेकिंग टीम गठित की, जिसमें जेई अशोक कुमार, बृजेश कुमार, अवनीश कुमार एवं उनका लाइन स्टाफ राजेश, सोनू, विनय, नरेंद्र, तेजवीर, महेश, शिवशंकर आदि शामिल रहे।
खैर कस्बा में चेकिंग टीम ने टाउन में मास रेड अभियान के तहत सुबह 04:00 बजे मोहल्ला राम श्याम पुरम में रमेश कुशवाहा, रूपा नगला में पप्पी, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, सूरजपाल, हरि ओम, बाल किशन, राहुल, पप्पू, रवि कुमार, जयपाल, सुखपाल, धूमचंद्र, दीपा भारती, धुंधी नगला में राजपाल, जगबीर सिंह, मोहल्ला सराफान नाउ पुरा में कुमरपाल शर्मा को अवैध रूप से केबिल जोड़कर सीधे विद्युत चोरी करते पकड़ा। वहीं दूसरी चैकिंग टीम ने गांव संग्रामपुर में रोहतास, भूरा सिंह, गोपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, गांव चमन नगरिया में महावीर सिंह, महेश चंद शर्मा, मुंशी लाल शर्मा, रमेश चंद्र, गांव नायल में भूदेव सिंह, पितांबर सिंह गांव नगोला में देवेंद्र सिंह को विद्युत चोरी करते पकड़ा, जिन्होंने अपना बिजली बकाया जमा नहीं किया तथा उनके कनेक्शन स्थाई रूप से विच्छेदित कर दिए गए है। उक्त उपभोक्ताओं पर लगभग 11 लाख रुपए बकाया चल रहा है।
तीसरी चैकिंग टीम ने गांव बांकनेर में अर्जुन सिंह गांव नगला जैत में धर्मेंद्र, राजवीर गांव रामनगर में जवाहर लाल गांव जामुनका में उदयवीर सिंह, राहत खान को भी विद्युत चोरी करते पकड़ा उपरोक्त सभी लोगो के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत अलीगढ़ स्थित विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मौके पर उक्त लोगो की अवैध केबिल काटकर बिजली काटी गई।एक्सईएन पीयूष कुमार के द्वारा इनके खिलाफ जुर्माने का नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है। यदि ये लोग जुर्माना जमा नहीं करते हैं, तो इनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
0 टिप्पणियाँ