ड्रग माफिया के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 30 से ज्यादा प्रकरण दर्ज
जबलपुर।
लाखों रुपये कीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर चार दुकानें बनाने वाले ड्रग माफिया राजेश सोनकर के खिलाफ रविवार को कार्रवाई की गई। रांझी तहसीलदार स्वाति सूर्या के नेतृत्व में मौके पर पहुंची संयुक्त टीम की उपस्थिति में बुल्डोजर से चारों दुकानों को तोड़ दिया गया। प्रशासन ने अवैध कब्जा से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी है। कार्रवाई के दौरान प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
तहसीलदार सूर्या ने बताया कि अपराधी तत्व राजेश सोनकर के खिलाफ पुलिस में 30 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। मादक पदार्थ की तस्करी में उसे कई बार पकड़ा जा चुका था। आपराधिक गतिविधि से अर्जित संपत्ति से उसने तहसील चौक के समीप कुटुंब न्यायालय के सामने सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा कर चार दुकानों का निर्माण कर लिया था, जिनसे हर माह हजारों रुपये किराया वसूलता था।
अपराधी तत्व राजेश सोनकर को दुकानों के निर्माण से संबंधित दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए गए थे। नगर निगम से पास कराए गए नक्शा की मांग की गई थी। परंतु ड्रग माफिया दुकानों के निर्माण से संबंधित कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।
ड्रग माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बेसमेंट में भी दुकान का निर्माण कर लिया था, जिसे तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान राजेश सोनकर मौके पर नजर नहीं आया। इधर, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
0 टिप्पणियाँ