सीधी पुलिस ने सहारा इंडिया से वापस कराये 28.61 करोड़,पीडितों की शिकायतों पर सीधी पुलिस की पहल
सीधी
पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत द्वारा सूदखोरों व चिटफंड कंपनियों जैसे सहारा या अन्य किसी प्रकार की कंपनी द्वारा आम जनमानस से रकम को दोगुना करने इत्यादि का लालच देकर पैसा जमा कराने व समय पर राशि वापस न करने संबधी शिकायतों के तत्काल निराकरण के लिये पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी के शिकायत शाखा में शिकायत प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया था। जिस पर जिले के नागरिकों के द्वारा चिटफंड से संबंधित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये।
प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा स्वयं सहारा इंडिया कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जाकर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित जाॅच टीम द्वारा सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर पीडित व्यक्तियों द्वारा जमा की गई धन राशि को वापस दिलाने का प्रयत्न किया गया।
इसी अनुक्रम में कल दिनांक तक जिले में कुल 7,627 निवेशको के 28.61 करोड़ रूपये वापस कराये जा चुके हैं।
लोगों ने किया एसपी का शुक्रिया अदा
सीधी पुलिस के इस कार्यक्रम के उपरांत अपने पैसे के लिए परेशान अभी तक के कुल 7,627 निवेशकों ने जिन्हें अब तक 28.61 करोड़ रूपये वापस मिले हैं उन्होंने इसके लिए पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत का शुक्रिया अदा किया है।
एसपी ने कहा...
पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत ने स्टार समाचार से कहा कि जिले भर में इस तरह के प्रकरणों में लगातार पुलिस द्वारा गंभीर कार्रवाई की जा रही है, जिससे जिले के ऐसे ग्राहक जो इस तरह की चिटफंड या अन्य बड़ी कंपनियों के शिकार हैं उन्हें न्याय दिलाते हुए उनकी रकम वापस दिलाई जा सके। श्री कुमावत ने कहा कि आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ