देश में कंट्रोल हो रहा कोरोना,24 घण्टे में 22 हजार संक्रमित कोरोना को हराया
नई दिल्ली।
देश में कोरोना के एक्टिव केस (इलाज करा रहे) लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 22 हजार मरीजों ने कोरोना को मात दी। यह आंकड़ा पिछले 161 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 17 जुलाई को 17 हजार 486 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए थे। वहीं, 21 सितंबर को सबसे ज्यादा एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर हुए थे। अच्छी खबर यह है कि अरुणाचल प्रदेश में पिछले 2 दिन से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया। यहां 23 दिसंबर को कोरोना के 12 मामले सामने आए थे। 48 घंटे में यहां 53 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए। राज्य में अब तक 16 हजार 678 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 168 लोगों का इलाज चल रहा है और 16 हजार 454 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 56 लोगों की मौत भी हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 350 नए केस आए। 22 हजार 184 मरीज ठीक हुए और 251 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस (इलाज करा रहे मरीज) में सिर्फ 99 की कमी आई। एक्टिव केस का यह आंकड़ा 26 नवंबर के बाद सबसे कम है। उस दिन इनमें कमी की बजाय 2927 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। देश में अब तक कुल 1.01 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 97.39 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.47 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.80 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई के उपनगर और एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। यहां पहला केस 1 अप्रैल को आया था। तब से ऐसा पहली बार हुआ। यहां कोरोना से निपटने के तरीकों की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी तारीफ की थी।
0 टिप्पणियाँ