आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं की प्रगति को लेकर 23 को होगी समीक्षा बैठक,मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी श्री द्विवेदी लेंगे समीक्षा
(संतोष तिवारी)कुसमी।
23 दिसम्बर बुधवार को आयुष्मान भारत निरामय योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों के गोल्डन कार्ड सहित अन्य कार्यों की प्रगति को लेकर जनपद पंचायत सभागार में कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी की उपस्तिथी में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा जहाँ इन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी जिसमें आयुष्मान कार्ड हेतु पात्र हितग्राहियों की 2 प्रति सूची जमा करने की समीक्षा, शिविर के दौरान बनाये गए आयुष्मान कार्ड की संख्या हितग्राहियों के नाम सहित,आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रही समस्याओं पर चर्चा,विधायक निधि/सांसद निधि /आदिवासी विकास योजना /परियोजना मद /14 वाँ वित्त आयोग/15 वाँ आयोग के कार्यों की सी सी जमा करने की समीक्षा,सी .एम हेल्पलाइन की समीक्षा,कर्मकार मण्डल योजना के तहत नवीन कार्ड बनाने की समीक्षा, संबल योजना के सत्यापन की समीक्षा, सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं पेंशन की समीक्षा, मनरेगा योजना की समीक्षा के साथ जानकारी ली जाएगी एवम आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे समीक्षा बैठक 12बजे दिन से 1 बजकर 30 बजे दिन तक जनपद पंचायत सभागार के वी आर सी भवन में आयोजित की जाएगी बैठक में विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक स्वास्थ्य विभाग,लोक सेवा केंद्र के प्रबन्धक,विकासखण्ड कमन्युटी मोबीलाईजर कुसमी,बी एल ई,उपयंत्री,पंचायत समन्वयक अधिकारी,सहायक यंत्री ,सचिवो रोजगार सहायको की उपस्तिथी में सम्पन्न होगी कुसमी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी ने पंचायत के सचिवो, रोजगार सहायकों ,उपयंत्री,पी सी ओ को पत्र के माध्यम से निर्देशित किये हैं की उपरोक्त निर्धारित एजेंडा की पूर्ण जानकारी के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में समय पर उपस्तिथ होना सुनिश्चित करें पत्र में उल्लेख है कि होने जा रही महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अनुपस्थित /विलम्ब की दशा में कठोर अनुशात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसकी जिम्मेवारी स्वयम की होगी।
0 टिप्पणियाँ