REWA vs MAJHOULI: रीवा ने मझौली को 226 रन से हराया,गोलू मिश्रा ने जड़े 21 छक्के व 3 चौके

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

REWA vs MAJHOULI: रीवा ने मझौली को 226 रन से हराया,गोलू मिश्रा ने जड़े 21 छक्के व 3 चौके



रीवा ने मझौली को 226 रन से हराया,गोलू मिश्रा ने जड़े 21 छक्के व 3 चौके


न्यायिक मजिस्ट्रेटो के मुख्य अतिथि में खेला गया तीसरा मैच।


 मझौली ।
कॉलेज ग्राउंड मझौली में खेला जा रहा शहीद अनिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच कल रीवा और मझौली के बीच न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल न्यायालय मझौली मुनेंद्र सिंह वर्मा एवं मझौली निवासी उमेश सोनी जो अभी तत्काल में न्यायिक मजिस्ट्रेट रहते हुए एडीजे का कम्पटीशन क्वालिफाइड किए हैं के मुख्य अतिथि एवं  उपखंडीय अधिकारी मझौली आनंद सिंह राजावत के विशिष्ट अतिथि में निर्धारित समयानुसार खेला गया। गणमान्य नागरिक के रूप में राकेश सिंह ,अजय तोमर, विदेश सिंह ,ज्योति प्रकाश नामदेव, इंदल सोनी, अखिलेश जयसवाल, पुष्पाल दुबेदी ,राकेश सोनी, अजय सिंह छोटू, गजाधर तिवारी, ध्रुव सिंह आदि मंचासीन रहे तथा पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचा खच्च भरा रहा। खेले गए  मैच में एंपायर की भूमिका संजय तोमर व देवेंद्र सिंह के द्वारा तथा कॉमेंटेटर व स्क्वायर की भूमिका आशुतोष सिंह, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, शिवराज कोल,व नवीन सिंह द्वारा निभाई गई।इस मैच में पूर्णरूपेण रीवा टीम का दबदबा रहा और एक पक्षीय रूप से 226 रन से यह मैच अपनी झोली में कर लिए। बता दें कि रीवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और लगातार शुरू से ही छक्के चौके की बौछार करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर 306 रन 5 विकेट गमाकर निर्धारित 20 ओवर खड़ा कर दिया। जिसका पीछा करने उत्तरी मझौली की टीम ने मौत 16 ओवर खेलकर पूरी टीम 80 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई यहां तक कि पूरा ओवर तक नही खेल पाई। इस तरह 226 रन से रीवा टीम ने यह मैच अपने कब्जे में कर लिया। खेले गए इस मैच में गोलू मिश्रा मैन आफ द मैच रहे इन्होंने अकेले 21 छक्के व 3 चौकों की मदद से मात्र 46 बॉल पर कुल रन का लगभग आधा 150 रन बनाए इनका स्ट्राइक रन रेट 326 .09 रहा। विदित हो कि पूल ए की खेले गए तीन मैच में दो मैच रीवा एवं एक मैच कटनी की टीम अपनी झोली में कर ली मझौली टीम दोनों मैच भारी अंतराल रन 217 एवं 226 रन से हार चुकी है।  14 दिसंबर को  पूल बी की टीम बैढन और सीधी के बीच निर्धारित समय अनुसार खेला जाएगा।



मंत्री मैच में  बराबरी:-- 

खेले जा रहे शहीद अनिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभ अवसर पर कल रविवार के दिन दो मंत्री मैच कॉलेज ग्राउंड मझौली में प्रशासनिक अधिकारी व अधिवक्ताओं के बीच सुबह 8:00 बजे से खेला गया जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के तरफ से न्यायिक मजिस्ट्रेट मुनेंद्र सिंह वर्मा उमेश सोनी उपखंड अधिकारी मझौली आनंद सिंह राजावत के साथ विभागीय कर्मचारी शामिल थे इस टीम की कमान न्यायिक मजिस्ट्रेट मुनेंद्र सिंह वर्मा उपखण्डीय अधिकारी मझौली आनंद सिंह राजावत के साथ सवारे हुए थे तथा अधिवक्ता संघ टीम की कमान खुद अधिवक्ता संघ मझौली के अध्यक्ष सुधींद्र शुक्ला अपने साथियों के साथ संभाले रखें सुबह का यह मैच दो पारियों में खेला गया पहली पारी का  मैच 15-- 15 ओवर का खेला गया जिसे अधिवक्ता संघ ने जीता वही दूसरी पारी का मैच 10--- 10 ओवर का खेला गया जो प्रशासनिक अधिकारियों के कब्जे में रहा इस तरह बड़े ही खिलाड़ी भावना से रोचक ढंग से खेला गया यह मैच दर्शकों के लिए याददाश्त रहेगा इस दौरान भी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं दर्शक काफी संख्या में मौसम खराब होने के बावजूद भी पहुंच कर मैच का आनंद उठा रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ