नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों के आम निर्वाचन 2020-21 के लिए
निविदा की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर
सीधी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०निर्वा०) रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि नगरीय निकायो एवं त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायतो के आम निर्वाचन 2020-21 के लिए वीडियोग्राफी कार्य हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) जिला सीधी द्वारा शीलबंद निविदाएं आमंत्रित की जा रहीं हैं। दिनांक 22.12.2020 को दोपहर 3 बजे तक निविदाएं प्राप्त की जावेगी एवं दिनांक 24.12.2020 को दोपहर 2 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। निविदा खोलने के दौरान निविदाकार के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि की उपस्थित रह सकते हैं।
उन्होने बताया कि प्रस्तुत की जाने वाली निविदा के साथ बयाना की राशि 3 हजार रूपये की डी.डी. के माध्यम से अथवा स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में नगद जमा कर रसीद प्राप्त कर डी.डी./रसीद की प्रति निविदा के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। निविदा प्रपत्र के साथ बयाने की राशि भी डी.डी./रसीद संलग्न नहीं होने एवं निर्धारित प्रपत्र पर निविदा प्रस्तुत नहीं होने पर ऐसे निविदाओं पर विचार नहीं किया जावेगा। निविदा कार्यालय द्वारा निर्धारित मूल प्रपत्र में ही प्रस्तुत किया जाना होगा। उक्त निविदा की दरें जिन निविदाकारों के पक्ष में स्वीकृत होगी, उन्हें स्वीकृत दिनांक के अगले तीन कार्य दिवस के भीतर कार्यालय में उपस्थित आकर प्रतिभूति की राशि 10 हजार रूपये जमा कर अनुबंध पत्र निष्पादित कराया जाना होगा। निविदा के संबंध में विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवसों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है। निविदादाता को आयकर/वणिज्यकर एवं सेवाकर का पंजीयन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। नियमानुसार उक्त करों की कटौती देयक से की जावेगी। निविदा स्वीकृत या अस्वीकृत किये जाने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/निविदा समिति का निर्णय अंतिम होगा।
0 टिप्पणियाँ