लाइन मेंटेन करने मड़वास विद्युत केंद्र में नहीं है लाइनमैन,200 गांवों की बिजली आपूर्ति भगवान भरोसे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लाइन मेंटेन करने मड़वास विद्युत केंद्र में नहीं है लाइनमैन,200 गांवों की बिजली आपूर्ति भगवान भरोसे



लाइन मेंटेन करने मड़वास विद्युत केंद्र में नहीं है लाइनमैन,200 गांवों की बिजली आपूर्ति भगवान भरोसे

सीधी
विद्युत उपभोक्ता सेवा केंद्र मड़वास आज कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है, यहां लगभग 200 गांवों के 50 हज़ार से ऊपर उपभोक्ताओं के लिए व्यवस्था बनाने मड़वास विद्युत केंद्र के कनिष्ठ यंत्री का प्रभार मनीष पटेल तथा राजेंद्र सिंह को दिया गया है। लेकिन लाइन इंस्पेक्टर के सेवानिवृत्त होने से यह जगह खाली पड़ी है। मतलब 200 गांवों में बिजली आपूर्ति को मेंटेन करने के लिए लाइनमैन ही नहीं है। केवल फ्यूज होने पर भी कनिष्ठ यंत्री को जाना पड़ता है जिसके लिए घंटों टाइम लग जाता है। हाल ही में लाइन मैन नहीं होने के कारण दीपावली के दिन घंटों लाइट बन्द रही। मड़वास जेई से संपर्क करने पर बताया गया था कि लाइनमैन नहीं होने के कारण थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, बताया गया था कि सिकरा के जंगल में शिकारियों ने बिजली का तार शिकार करने के लिए फैलाया गया था जिसका फाल्ट ढूंढने के लिए घंटों लग गए थे। मड़वास विद्युत केंद्र से करोड़ों रुपए राजस्व प्राप्त करने वाले बिजली विभाग के पास एक लाइनमैन नहीं है जिसके लिए उपभोक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर रात में कोई फाल्ट हो जाए तो स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो जाती है, फाल्ट ढूंढने के लिए कनिष्ठ यंत्री मनीष पटेल तथा राजेंद्र सिंह को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर एक समय पर आधा दर्जन से ज्यादा फाल्ट हो जाए तो बिजली विभाग के दोनों अधिकारी इधर से उधर भटकते रहते हैं कई बार देखने में आता है कि रात में हुए फाल्ट सुबह के वक्त सुधार हो पाते हैं। गर्मी और बारिश के दिनों में भी फाल्ट ठीक करने में खासा वक्त लग जाता है बिजली कंपनी के अधिकारी 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति किए जाने का आश्वासन देते हैं लेकिन विद्युत केंद्र में जब लाइनमैन ही नहीं है तो फाल्ट होने की स्थिति में 24 घंटे बिजली कैसे मिल सकती है। अगर लाइन में रहेगा तब फाल्ट की समस्या दूर होगी जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी इसके लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों को इस दिशा में जल्द से जल्द लाइनमैन रखना पड़ेगा।

इनका कहना है

मैं प्रमुख सचिव के बीसी में हूं मामले की जानकारी आपके द्वारा प्राप्त हुई है जल्द ही लाइनमैन की व्यवस्था की जाएगी।

सचिन चंद्रा
एई, सीधी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ