अवैध कार्यों में लिप्त बदमाशों के मकान होंगे धराशायी,20 मकानों को किया जा चुका नेस्तनाबूद,40 बदमाशों के नाम शामिल
उज्जैन।
उज्जैन एसपी सतेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही लगातार जारी है. उज्जैन में ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस दो माह में डेढ़ दर्जन से अधिक मकान तोड़ चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि अब भी 40 बदमाशों के खिलाफ और कार्रवाई की जाएगी। इन सभी के नाम लिस्ट में शामिल हैं। खासतौर पर अवैध शराब बेचने, मारपीट, जुआ, सट्टा व अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने वाले बदमाशों को निशाने पर लिया जा रहा है। कार्रवाई के आधे घंटे पहले तक अधिकारियों को पता नहीं होता है कि किस बदमाश के घर को तोड़ा जाएगा।
एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में ऑपरेशन क्लीन के तहत बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है। जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मिलावटखोरों, रंगदारी, अवैध शराब बेचने वालों, मारपीट, जुआ, सट्टा व रंगदारी करने वाले बदमाशों की लिस्ट बनाई गई है। इसमें अब भी 40 से अधिक बदमाशों के नाम शामिल हैं। इन बदमाशों के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। जिन पर कार्रवाई तय है।
अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा जा रहा है। आधे घंटे पहले तक संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को भी यह पता नहीं होता है कि उनके क्षेत्र में किस बदमाश का घर तोड़ा जाएगा। पुलिस अधिकारियों, नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारियों को सीधे थाने पर बुलाया जाता है। वहां बताया जाता है कि टीम को किसके मकान पर कार्रवाई करना है।
अब तक 20 मकान तोड़ चुके
एएसपी सिंह के अनुसार दो माह के अंदर पुलिस के अब तक बदमाशों की काली कमाई से बनाए गए 20 मकानों को तोड़ चुकी है। इसमें कुख्यात गांजा तस्कर जीतू बुंदेला के ढांचा भवन व शिवशक्ति नगर के दो मकानों, बेगमबाग निवासी बदमाश बबला के दो मकानों को तोड़ चुकी है। इसके अलावा इमरान, शाकिर उर्फ बच्चा, चवन्नाी, शादाब, रोहित जूनवाल, गोविंद लकवाल सहित अन्य बदमाश शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ