1 जनवरी से किया जाएगा चक्का जाम,अधिवक्ता संघ चुरहट का अनशन जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

1 जनवरी से किया जाएगा चक्का जाम,अधिवक्ता संघ चुरहट का अनशन जारी



1 जनवरी से किया जाएगा चक्का जाम,अधिवक्ता संघ चुरहट का अनशन जारी


सीधी।
कल सोमवार को चुरहट तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ चुरहट के क्रमिक अनशन का 13वां दिन भी नायब तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला को चुरहट तहसील से अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में अनशन जारी रहा। अनशन में आज रतन लाल वर्मा एवं राम किशोर पटेल बैठे रहे। अनुविभागीय अधिकारी चुरहट को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है जिसमें लिखा गया है कि यदि नायब तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला को 31 दिसंबर तक नहीं हटाया गया तो 1 जनवरी को अधिवक्ता संघ चुरहट चक्काजाम कर तहसील कोर्ट एवं एसडीएम कोर्ट के अधिकारी व कर्मचारियों को कोर्ट में प्रवेश नहीं करने देंगे एवं काला दिवस मनाते हुए चक्का जाम करेंगे। ये ज्ञापन मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन की ओर प्रेषित करने का भी आग्रह किया गया है। संघ ने जारी एक बयान में कहा है कि अधिवक्ता संघ चुरहट के अधिवक्ता साथीगण पूरे जोर शोर से अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं कि जब तक नायब तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला को नहीं हटाया जाता है तब तक हम लोगों का क्रमिक अनशन जारी रहेगा। आज क्रमिक अनशन में हमारे अधिवक्ता साथी गण अधिवक्ता संघ चुरहट के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू एवं अन्य अधिवक्ता साथी वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी सिंह भगवान प्रसाद द्विवेदी, रामायण प्रसाद मिश्र, राम लखन पटेल, अंजनी प्रसाद पांडे, सुदर्शन प्रसाद पटेल, ओपी मिश्र, प्रवीण कुमार नामदेव, विजय सिंह पटेल, जीतेंद्र सिंह शंकु, सुशील पांडे, अरुण प्रताप सिंह, शेषमणि नामदेव, एसपी मिश्रा, अशोक सिंह एवं अन्य अधिवक्ता साथी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ