एक बार पुनः सिटी कोतवाली प्रदेश स्तर पर नंबर 1,वहीं मझौली काफी समय पर शीर्ष पर रहने के बाद आज द्वितीय स्थान पर
सीधी ।
पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के निर्देशन व एडिशनल एसपी अंजू लता पटले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली जिला सीधी ने प्रदेश के समस्त थानों को पीछे करते हुए सीसीटीएनएस के कोर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
क्या है सीसीटीएनएस ?
अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (सीसीटीएनएस) एक योजनागत योजना है जिसको गैर-योजना “सामान्य समेकित पुलिस एप्लिकेशन (सी.आई.पी.ए.)” के अनुभव के आलोक में हुआ था। सीसीटीएनएस भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अंतर्गत एक प्रकार की मिशन मोड परियोजना है। सीसीटीएनएस का लक्ष्य एक व्यापक एवं एकीकृत प्रणाली विकसित करना है जिसमें ई-शासन के सिद्धांतों को अंगीकरण एवं देशव्यापी नेटवर्किंग संरचना को स्थापित करने के माध्यम से एक दक्ष एवं प्रभावी पुलिस-सेवा में बढ़ोतरी हो था सूचना-प्रौधोगिकी –समर्थित-अत्याधुनिक ट्रैकिंग प्रणाली का विकास ‘अपराध की जाँच पड़ताल तथा अपराधियों की खोज’ के कारण हुआ।
सीसीटीएनएस के उद्देश्य
सीसीटीएनएस का प्रमुख उद्देश्य पुलिस की कार्यप्रणाली को नागरिक हितैषि बनाना एवं थानों की कार्यप्रणाली को स्वचालित कर उसे अधिक पारदर्शी बनाना। आई.सी.टी. के प्रभावी प्रयोग से नागरिक-केन्द्रित सेवाओं के वितरण को बेहतर बनाना। पुलिस के जांच अधिकारियों, अपराध की जांच और अपराधियों की खोजबीन सुगम बनाने के लिए उपकरण, प्रौधोगिकी एवं सुचना मुहैया कराना। नियम एवं कानून, यातायात प्रबंधन जैसे दूसरे विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की कार्यप्रणालियों को उत्कृष्ट बनाना। पुलिस थानों, जिलों, राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यालयों तथा अन्य पुलिस अभिकरणों के मध्य में पारस्परिक व्यवहार तथा सूचना के आदान-प्रदान को सुगम बनाना। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पुलिस बल के उत्कृष्ठ प्रबंधन में सहयोग करना। मुकदमों की प्रगति, न्यायालयों में विचारराधीन मुकदमें पर नजर रखना। मैनुअल एवं अनावश्यक अभिलेखों के रख-रखाव को कम करना है।
जिले के समस्त थानों में सीसीटीएनएस संचालित करने हेतु प्रथक से ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं। आरक्षक के बुनियादी प्रशिक्षण में ही सीसीटीएनएस के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें से चुनिंदा जवानों को इस कार्य हेतु थाने में पदस्थ किया जाता है। थाना कोतवाली में सीसीटीएनएस संचालन हेतु आरक्षक धीरज,विकास, महिला आरक्षक सीमा तिवारी, वर्षा पांडे प्रियंका सिंह बघेल को नियुक्त किया गया है। समस्त कार्य का समय-समय पर थाने के प्रधान आरक्षक लेखक रजनीश अग्निहोत्री एवं थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा द्वारा निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
इसी प्रकार थाना मझौली में भी सीसीटीएनएस कार्य पृथक से आरक्षक नियुक्त किए गए हैं जिनका निरीक्षण समय-समय पर प्रधान आरक्षक लेखक एवं थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा द्वारा किया जाता है तथा जिले में संचालित सीसीटीएनएस के संपूर्ण देखरेख एवं रखरखाव, पुलिस अधीक्षक सीधी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देशन में आरक्षक राघवेंद्र द्विवेदी एवं प्रवीण मिश्रा द्वारा किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ