कक्षा 9वी एवं 12वीं की नियमित कक्षा संचालित करने सीधी कलेक्टर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कक्षा 9वी एवं 12वीं की नियमित कक्षा संचालित करने सीधी कलेक्टर



 9वी एवं 12वीं की नियमित कक्षा संचालित करने सीधी कलेक्टर ने 


  कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा समस्त प्रचार्यों को स्कूलों में कोविड-19 के रोकथाम हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार एवं सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी सीधी के पत्र दिनांक 02.11.2020 द्वारा समस्त प्राचार्यो शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल को वार्षिक अनुदान की राशि जारी किया गया है इस राशि से कोविड-19 के संदर्भ में आवश्यक सामग्री का क्रय किया जा सकता है अथवा स्थानीय सहयोग से भी उक्त की व्यवस्था हेतु पहल की जा सकती है।

  शासन द्वारा कक्षा 9 से 12 की कक्षाओं के विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिये स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक खुलने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थी माता-पिताध्अभिभावक की सहमति से ही स्कूल आयेंगे। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है कि शंका समाधान एवं मार्गदर्शन के लिये विद्यार्थियों को इस रीति से आमंत्रित करें कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या एक साथ अधिक न हो ताकि एस.ओ.पी. का पालन किया जा सके। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाय। विद्यार्थियों के लिये मास्क लगाना आवश्यक होगा। विद्यालय को दिन में दो बार सेनेटाईज करना अनिवार्य है। कोई विद्यार्थी यदि बिना मास्क के आता है तो उसे विद्यालय प्रबंधन अनिवार्य रूप से मास्क उपलब्ध कराये।

  कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक विद्यार्थी एवं स्टॉफ  मास्क लगाये, कक्षा में विद्यार्थी एक दूसरे के पास-पास न बैठे, विद्यार्थी के बैठने की जगह बेन्च टाट-पट्टी इत्यादि का सोडियम हाईपोक्लोराईड से प्रत्येक दिवस सेनेटाइजर कराये, छात्रों एवं समस्त स्टॉफ के स्कूल के स्कूल छोड़ने के पहले एवं स्कूल में बीच की अवधि में भी सेनेटाइजर अथवा साबुन (लिक्विड) से हाथ धुलवाये जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ