पूरे कुसमी ब्लॉक में 18 एवम 19 दिसम्बर को बनाये जाएंगे गोल्डन कार्ड

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूरे कुसमी ब्लॉक में 18 एवम 19 दिसम्बर को बनाये जाएंगे गोल्डन कार्ड



पूरे कुसमी ब्लॉक में 18 एवम 19 दिसम्बर को बनाये जाएंगे गोल्डन कार्ड



कुसमी।
आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत कुसमी जनपद के समस्त ग्राम पंचायतो के पात्र हितग्राहियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे यह कार्ड 2 दिवसीय अभियान चलाकर ग्राम पंचायत स्तर पर हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे जिसमे समस्त विभागों के क्लस्टर एवम ग्राम स्तरीय अधिकारी /कर्मचारी /सचिव,ग्राम रोजगार सहायक,सुपरवाइजर(महिला बाल विकास),समन्वयक अधिकारी, एम पी डब्ल्यू,ए. एन. एम.आशा सहयोगिनी, पटवारियों को निर्धारित दिनांक 18 एवम 19 दिसम्बर को ग्रामीण जनो के बीच स्वमय उपस्तिथ होकर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश के साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने वाले सभी बी. एल.ई को उपखंड अधिकारी आर के सिन्हा द्वारा अपने-अपने कम्प्यूटर सिस्टम के साथ निर्धारित समय 10 बजे से ग्राम पंचायत भवन में उपस्तिथ होने के कड़े निर्देश दिये गए हैं ।

ये बी.एल.ई .इन पंचायतों में बनाएंगे गोल्डन कार्ड---------

भगवार में मनोज कुमार गुप्ता,गोतरा बृजेश कुमार मिश्रा एवं शंकर प्रसाद जायसवाल,गुडुआधार संजय साहू एवम नीलेश कुमार साहू,टमसार मदन गुप्ता,भदौरा में अरविंद सिंह,भुइमाण में प्रदीप कुमार वैश्य,अजय गुप्ता,खोखरा प्रीतम कुमार जायसवाल,कमछ राजेन्द्र गुप्ता,कोटा शिवशंकर साहू,ददरी बृजेन्द्र कुमार कुशवाहा,रामपुर मोती साहू एवम प्रमोद साहू,हर्दी शिवराज सिंह,लुरुघुटी सुशीला सिंह,कुंदौर नेपाल सिंह,कतरवार राकेश कुशवाहा एवम बृजेश जायसवाल, को समय 10 बजे दिन ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित होकर अधिक से अधिक 2 दिन में आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ