सीधी कलेक्टर 17 को मझौली एवम कुसमी मे लेंगे समीक्षा बैठक विभिन्न योजनाओं की लेंगे जानकारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी कलेक्टर 17 को मझौली एवम कुसमी मे लेंगे समीक्षा बैठक विभिन्न योजनाओं की लेंगे जानकारी




सीधी कलेक्टर 17 को मझौली एवम कुसमी मे लेंगे समीक्षा बैठक विभिन्न योजनाओं की लेंगे जानकारी


सीधी।
सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी की विशेष  उपस्तिथी में जिले के मझौली जनपद के मझौली में 10 बजकर 30 मिनट से एवम कुसमी जनपद के सांस्कृतिक भवन कुसमी में   दिनांक 17 दिसम्बर गुरुवार को दोपहर 2 बजे से समीक्षा बैठक  आयोजित होगी जिसमे सीधी कलेक्टर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे । कुसमी /मझौली जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने ग्राम पंचायतों के समस्त सचिवो, रोजगार सहायको,पी सी ओ एंव उपयंत्री को मझौली में 10 बजे एवम  कुसमी में दोपहर 1 बजे तक बैठक मे उपस्थित होकर बैठक में जिन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीर समीक्षा होनी है उनमें राशन मित्र में आधार फीडिंग,आयुष्मान योजना के कार्ड,संबल योजना की समीक्षा
Cm हेल्पलाइन की समीक्षा आदि अनेकों बिंदुओं पर समीक्षा होनी है। कुसमी /मझौली के सी ई ओ द्विवेदी ने निर्देश दिए हैं कि उक्त समीक्षा बैठक मे सभी लोग आवश्यक जानकारी के साथ समय से उपस्थित हों।


जिला पंचायत सी ई ओ के साथ इन विभागों के विभागीय अधिकारी भी रहेंगे मौजूद-----------


मझौली और कुसमी में 17 दिसम्बर को सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा ली जा रही समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीधी के  सी ई ओ राकेश कुमार शुक्ला,सी एम एच ओ डॉ आर एल वर्मा,जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी /कर्मचारी,जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, लोक सेवा प्रबन्धक के साथ ही कुसमी में कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा,मझौली में मझौली एस डी एम श्री राजावत ,तहसीलदार,के साथ खण्ड स्तर के विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्तिथ रहेंगे यह समीक्षा बैठक मझौली में 10 :30  से 11:30 तक चलेगी,एवम कुसमी में 2 बजे से 3 बजे तक सम्पन्न होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ