जिला अस्पताल में हुआ 15 मरीजों के मोतिया बिंद का आपरेशन ,24, 26, 28 दिसम्बर को होगा विशेष नेत्र रोग एवं मेडिकल बोर्ड का शिविर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला अस्पताल में हुआ 15 मरीजों के मोतिया बिंद का आपरेशन ,24, 26, 28 दिसम्बर को होगा विशेष नेत्र रोग एवं मेडिकल बोर्ड का शिविर



जिला अस्पताल में हुआ 15 मरीजों के मोतिया बिंद का आपरेशन ,24, 26, 28 दिसम्बर को होगा विशेष नेत्र रोग एवं मेडिकल बोर्ड का शिविर


 सीधी।
विगत कल जिला अस्पताल सीधी में 15 मोतियाबिंद रोगियों का नि:शुल्क आपरेशन किया गया। आपरेशन कार्य का संचालन जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. लक्ष्मण पटेल ने किया। आपरेशन के पश्चात डा. पटेल ने बताया कि अब जिला अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह में दो दिन आपरेशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आंख से संबंधित रोगी जिला अस्पताल में किसी भी दिन अपनी आंखों की जांच करा सकते हैं। जांच में अगर आपरेशन आवश्यक हुआ तो रोगी को आपरेशन के एक दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। भर्ती का कार्य सोमवार एवं गुरुवार को किया जा रहा है। सोमवार को भर्ती होने वाले रोगियों का मंगलवार को एवं गुरुवार को भर्ती होने वाले रोगियों का सुक्रवार को अत्याधुनिक मशीन द्वारा विना चिरा टांके का आपरेशन किया जाएगा। यहां 5 वषों से लगातार आपरेशन किया जा रहा है। आपरेशन कराने वाले सभी रोगियों को नि:शुल्क लेंस भी लगाए जाएंगे ताकि चश्मा की जरूरत कम पड़े। डा.पटेल ने बताया कि यहां मैनुअल फेको विधि से रोगियों का आपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार 15 आपरेशन किया गया साथ ही लैंस लगाया गया है।
 डाक्टर पटेल ने बताया कि आज 24 दिसम्बर को सिहावल,26 दिसम्बर को मझौली एवं 28 दिसम्बर को कुसमी में विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिले वासियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे। नेत्र विभाग की टीम में डॉ आईजे गुप्ता, डॉ एके दुबे, केएल पाठक ,आई इंचार्ज वेदवती द्विवेदी , सीमा, एवं प्रीती गुप्ता एवं नेत्र विभाग के समस्त स्टाफ  ने सराहनीय योगदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ