एसपी की सख्ती से आरोपी पर कसा शिकंजा, दन्त चिकित्सक के घर से 10 किलो मांस बरामद
(सुधांशू द्विवेदी)उज्जैन ।
उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ला के निर्देशन में उज्जैन की माधवनगर पुलिस ने दंत चिकित्सक के घर से करीब 10 किलो हिरण का मांस बरामद किया है। माधवनगर पुलिस ने आरोपित दंत चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है। दंत चिकित्सक ने बताया कि वह शाजापुर के किसी व्यक्ति से मांस खरीदकर लाया था। पुलिस ने उसके खिलाफ 9/51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। टीआइ दिनेश प्रजापति ने बताया कि सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि पाटीदार अस्पताल के सामने डॉ. बबन क्लिनिक संचालित करने वाले डॉ. परवेज पुत्र असलम 31 वर्ष निवासी घासमंडी के घर पर काफी मात्रा में हिरण का मांस रखा हुआ है। इस पर पुलिस ने डॉ. परवेज के घर पर दबिश दी थी। जहां से करीब 10 किलो हिरण का मांस मिला है। पुलिस ने परवेज को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 9/51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पूछताछ में परवेज ने बताया कि वह शाजापुर के किसी व्यक्ति से मांस खरीदकर लाया था। पुलिस मांस देने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है।
बताया जा रहा है कि डॉ. परवेज के घर हिरण का मांस आने व रखा होने की जानकारी किसी व्यक्ति ने सीधे एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को दी थी। जिसके बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने मौके से बरामद मांस की जांच के लिए पशु चिकित्सक डॉ. मुकेश जैन को बुलाया था। जांच के बाद उन्होंने हिरण के मांस की पुष्टि की है। हालांकि पुलिस मांस की जांच भी करवाएगी। उल्लेखनीय है कि उज्जैन एसपी का कार्यभार संभालने के बाद से ही सत्येंद्र शुक्ला गुनाहगारो, अवैध कार्यों और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों के खिलाफ प्रभावी अभियान का नेतृत्व करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. इससे पहले शहडोल एसपी के रूप में उनकी बेहतरीन कार्यशैली की बदौलत प्रदेश स्तर पर उनकी सराहना हुई थी.
0 टिप्पणियाँ