कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की कक्षायें नियमित रूप से की जाएगी संचालित, एवं 9 वीं 11 वी के लिए
अभिभावक शिक्षक बैठक 18 दिसम्बर को
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि आयुक्त लोक शिक्षण के आदेशानुसार सभी विद्यालयों में दिनांक 18.12.2020 को अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें कक्षावार अलग-अलग समय पर अभिभावकों को आमंत्रित किया जायेगा। बैठक में जो अभिभावक उनके साथ आनलाईन चर्चा होगी। अभिभावकों के साथ विद्यार्थी के रिवीजन टेस्ट की कापी और प्राप्त अंक के साथ आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के सम्बंध में चर्चा की जायेगी।
उन्होने बताया कि कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की कक्षायें नियमित रूप से संचालित होगी। जबकि कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों का नामांकन एवं उपलब्ध अध्यापन कक्ष के आधार पर प्राचार्य द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्णय लिया जा सकेगा। ऐसे विद्यार्थियों के जिनके अभिभावकों से पूर्व में सहमति प्राप्त हो चुकी है उनसे पुनः सहमति की आवयश्कता नहीं होगी। विद्यालय में प्रार्थना, सामूहिक गतिविधियां, खेलकूद इत्यादि प्रतिबंधित रहेगा। भोजन अवकाश के दौरान भी विद्यार्थी अपने अध्यापन कक्ष में बैठेगें। कोविड प्रोटोकाल का पालन आवश्यक होगा। सभी विद्यालयों में आनलाईन एवं आफ लाईन कक्षाओं का संचालन होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि राज्य स्तर से जिला स्तर तक के अधिकारी नियमित रूप से स्कूलों की मानीटरिंग करेगे। प्रत्येक निरीक्षणकर्ता अधिकारी वीडियो काल के माध्यम से आनलाईन निरीक्षण कर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से फीड बैक लेंगे। वर्ष 2020-21 में शैक्षणिक गतिविधियों हेतु मात्र 3 से 4 माह ही शेष है। अतः यह आवश्यक होगा कि हम इसे चुनौती पूर्ण वर्ष के रूप में स्वीकर करें। विद्यार्थियों के भविष्य निमार्ण की दृष्टि से आवश्यक है कि स्कूल स्तर के सभी शिक्षक सम्पूर्ण लगन एवं समर्पण भाव से नियमित अध्यापन अनुवीक्षण एवं पर्यवेक्षण कर विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन में शतप्रतिशत योगदान दें।
0 टिप्पणियाँ