आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने सहित मोबाइल के लिए 10-10 हजार रुपये, बढ़ोत्तरी का किया गया स्वागत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने सहित मोबाइल के लिए 10-10 हजार रुपये, बढ़ोत्तरी का किया गया स्वागत



आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने सहित मोबाइल के लिए 10-10 हजार रुपये, बढ़ोत्तरी का किया गया स्वागत


सीधी।
लम्बे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जा रहा था। इस धरना प्रदर्शन में भाकपा राज्य परिषद सदस्य काम. आनंद पाण्डेय के नेतृत्व में कई बार समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्या को लेकर लगातार संघर्ष के बदौलत अब सरकार के कान खड़े हुए एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने सहित मोबाइल के लिए 10-10 हजार रूपये अलग से खाते में डालने का फरमान जारी किया है। 
बताया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 15 सौ रुपए प्रति माह के हिसाब से बढाकर 27 जून 2019 को केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी किया जिसके मुताबिक केंद्र सरकार ने 12 जुलाई 2018 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 15 सौ रुपए बढ़ाकर 6500 रुपए मानदेय करने की घोषणा की। राज्य शासन ने 27 जून 2019 को आदेश  दिया कि 15 सौ रुपये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घटाकर 3 हजार 500 रुपये कर दिया। पहले 5 हजार रुपया राज्य शासन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलता था। इस तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय 11 हजार 500 रुपये मिलना चाहिए था। जिसके कारण पहले भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपया  मिलता था और आज भी 10 हजार रुपया मिलता है। एटक मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश के सचिव एवं उच्च न्यायालय जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता कामरेड अरविंद श्रीवास्तव ने राज्य सरकार के इस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विरोधी फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में 14501/2019 प्रकरण के माध्यम से 27 से 2019 से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 15 सौ रुपया प्रति माह के हिसाब से एरियर्स का भुगतान करते हुए नियमित रूप से 11 हजार 5 सौ रुपए प्रति माह देने के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट दायर किया है 10 दिसंबर 2020 को इसकी सुनवाई थी। उच्च न्यायालय ने राज्य शासन को हिदायत दिया है कि इस संबंध में राज्य शासन अपना जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा जो बातें एटक यूनियन ने अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव के जरिए कही है उसको मानते हुए एक तरफा फैसला किया जायेगा। इस के बाद कुछ और यूनियनों ने हाल फिलहाल इस संबंध में उच्च न्यायालय में एटक का देखा देखी करके अपील किया है हम इसका स्वागत करते हैं और एटक को विश्वास है की 27 जून 2019 से हर हाल में पंद्रह सौ रुपया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कटा हुआ पैसा मिलेगा। 
इस संबंध में काम. आनंद पाण्डेय ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने का स्वागत करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित होगी कोई रोक नहीं सकता है। साथ उन्होंने  आशा जाहिर की है कि आगे भी ऐसे कार्यकर्ताओं के साथ शासन-प्रशासन उनका मनोबल बढ़ाता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ