ख़राब सड़कें और अनफिट वाहनों के कारण हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं
शहडोल।
शहडोल की जर्जर सड़कों पर दौड़ते अनफिट वाहनों की वजह से यहां सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है। साल भर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 2 से 3 प्रतिशत दुर्घटनाएं इन अनफिट वाहनों के कारण होती हैं। जो मानक तय किए गए हैं उन मानकों का खयाल नहीं रखा जाता है और सड़क पर अनफिट वाहनों को रफ्तार में दौड़ाया जाता है। इससे दुर्घटनाओं का डर हमेशा बना रहता है। कई बार देखने में आया है कि वाहनों की लाईट खराब होना दुर्घटना का कारण बन गई तो कभी वाहनों के ब्रेक और स्टीयरिंग फेल होने जैसी बात सामने आती है। जिनको इस सबकी निगरानी का जिम्मा मिला है वे कहीं न कहीं अपनी ड्यूटी का गंभीरता व ईमानदारी से पालन नहीं कर रहे हैं। वाहनों की जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। जिला मुख्यालय में ही चौराहों से अनफिट वाहन निकलते रहते हैं। इनमें कई वाहन ओवरलोड होते हैं और इसकी वजह से दुर्घटनाओं का अंदेशा ही नहीं दुर्घटनाएं हो ही जाती हैं। हाईवे की बात करें तो यहां पर किसी तरह की चेकिंग अभियान नहीं चलाया जाता है। खेती के काम में आने वाले ट्रेक्टर गांव में बारात भरकर जाते हैं। ऐसे में इनको नजरअंदाज कर दिया जाता है और फिर वही होता है जिसका डर रहता है। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ही यह स्थिति निर्मित हो रही है.
0 टिप्पणियाँ