सीसीटीएनएस में रामपुर नैकिन थाना प्रदेश में शीर्ष पर,थाना प्रभारी के प्रयासों से प्रदेश में मिली उपलब्धि

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीसीटीएनएस में रामपुर नैकिन थाना प्रदेश में शीर्ष पर,थाना प्रभारी के प्रयासों से प्रदेश में मिली उपलब्धि




सीसीटीएनएस में रामपुर नैकिन थाना प्रदेश में शीर्ष पर,थाना प्रभारी के प्रयासों से प्रदेश में मिली उपलब्धि

 सीधी 
प्रदेश के थानों की आज सीसीटीएनएस में आई रैंकिंग में सीधी जिले का रामपुर नैकिन थाना अपराध नियंत्रण के मामले में प्रथम स्थान पर रहा। यह उपलब्धि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले के कुशल निर्देशन के चलते मिली। 
वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय ने काफी सुनियोजित तरीके से अपराधों के नियंत्रण के लिए अभियान चलाया। उनके नेतृत्व में पिपरांव चौकी प्रभारी विशाल शर्मा के साथ ही थाना के पुलिस कर्मियों नें पूरी मेहनत के साथ कार्य किया। रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय की मेहनत के चलते ही मध्यप्रदेश में सीसीटीएनएस की रैंकिंग में रामपुर नैकिन थाना को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। मालूम रहे कि अपराध के निकासी मामले में भी रामपुर नैकिन थाना को पहला स्थान प्राप्त हुआ था। सीधी जिले के थाना कोतवाली, जमोड़ी, अमिलिया के बाद अब रामपुर नैकिन थाना सीसीटीएनएस रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त करने वाला तीसरा थाना बना है। 

अपराध नियंत्रण में भी दिख रही सक्रियता

रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय की सक्रियता के चलते अपराध नियंत्रण में भी उपलब्धि हासिल है। पुलिस की चुस्ती के चलते अपराधों का ग्राफ जहां नीचे आ रहा है वहीं क्षेत्र में सक्रिय आदतन अपराधियों पर भी शिकंजा कस गया है। सीसीटीएनएस की रैंकिंग में प्रदेश में पहला स्थान मिलने से रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों में काफी उत्साह है। उनके द्वारा आगे और भी तन्मयता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करनें की रूपरेखा बनाई गई है। जिससे रामपुर नैकिन थाना अब्बल थानाओं में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ