कुसमी सी ई ओ द्विवेदी के प्रयासों से ग्राम पंचायतों में बहने लगी विकास की धारा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुसमी सी ई ओ द्विवेदी के प्रयासों से ग्राम पंचायतों में बहने लगी विकास की धारा




कुसमी सी ई ओ द्विवेदी के प्रयासों से ग्राम पंचायतों में बहने लगी विकास की धारा


(21 सार्वजनिक शौचालयों के कार्य पूर्ण,गांव गांव हितैषी कूप,खेत तालाब, डगपौंड,मेढ़ बंधान,पुल पी सी सी,पंचायतो का सौंदर्यीकरण, पंचायतो में बाउंड्रीबाल सहित कराये गए निर्माण कार्य,लोगों को मिल रहा पर्याप्त रोजगार

सीधी /कुसमी (संतोष तिवारी)

जब -जब कुसमी जनपद की कमान सी ई ओ एस एन द्विवेदी को मिली है तब तब विकास की नई इबारत लिखी जाती है चहु ओर विकास का जाल बिछने लगता है ,मजदूरो को पर्याप्त रोजगार मिलने लगता है ,पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ से लाभान्वित किया जाता है ,नित नए निर्माण कार्यो का बकायदा संचालन होने लगता है ,ग्राम पंचायतों की भवनो का सौंदर्यीकरण के साथ खुली पंचायतो में बाउंड्रीबाल का निर्माण होने लगता है,कुसमी जनपद में जबसे एस एन द्विवेदी सी ई ओ बनकर आये हैं  तभी से किसी भी ग्राम पंचायत का कोई भी आम आदमी मजदूर ,गरीब ,जरूरतमंद ,व्यक्ति  सीधे बेहिचक अपनी समस्या को लेकर  सी ई ओ से मिलते रहते हैं जिसका तत्काल सी ई ओ द्विवेदी द्वारा निराकरण भी कर दिया जाता है  यह अकेले कोई मीडिया नही कह रही बल्कि कुसमी की आम जनता और आदिवासी वनांचल के आदिवासी नेता और महिला जनप्रतिनिधि के साथ युवा जन प्रतिनिधि कह रहे हैं एवम उनका मानना है लोगो का मानना है कि इस आदिवासी अंचल में सी ई ओ श्री द्विवेदी अधिकारी बनकर नही सेवक बनकर ,आदिवासी बनकर काम करते हैं कुसमी जनपद के विकास कर रहे हैं ।

इन निर्माण कार्यो को प्रथमिकता से कराया गया ------------

बीते कुछ महीनों पहले कोरोना काल में जब से कुसमी जनपद का सी ई ओ द्विवेदी पदभार ग्रहण किये हैं सबसे पहले स्थानीय और प्रवासी मजदूरो को रोजगार मुहैया कराया गया सी ई ओ के सख्त निर्देष भी पंचायतो को दिए गए थे कि कोई भी मजदूर बेरोजगार नही होना चाहिए जिस पर पंचायतो के सचिव रोजगार सहायक भी खरा उतरे गाँव गाँव तक के पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया जिसमें हितैषी कूप,खेत तालाब ,डग पौंड,मेढ़ बंधान,आदि शामिल हैं गाँव मुहल्ले के विकास को देखते हुए पुल पी सी सी निर्माण,पंचायतो का सौंदर्यीकरण,पंचायतो में बाउंड्रीबाल निर्माण, गाँव मे तालाब आदि निर्माण के साथ आदिवासी वनांचल के लोगों के  रोजगार को लेकर उद्यमी बनाने सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी के निर्देशन में 35 आदिवासी हितग्राहियों को मछली पालन का लाभ दिया गया ,जनपद की 21 ग्राम पंचायतों मे सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण के साथ कराया गया जिसकी सराहना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल तक की गई है जिसमे गोतरा का शौचालय प्रमुख है वर्तमान समय मे पंचायतो में जो भी निर्माण कार्य कराए गए हैं या कराये जा रहे हैं वह पंचायतो द्वारा कराए जाते हैं ठेकेदारी की प्रथा सी ई ओ द्विवेदी के कार्यकाल में कभी नही रही ।

शत प्रतिशत शौचालय निर्माण पर मुख्यमंत्री के हाँथो हो चुके हैं पुरूस्कृत---

कई वर्षों पहले कुसमी जनपद के ग्राम पंचायत स्तर तक  स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शत प्रतिशत शौचालय निर्माण पर,खुले में शौच मुक्त करने में महत्ती भूमिका निभाने वाले कुसमी सी ई ओ एस एन द्विवेदी 3 वर्ष पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्ते पुरुस्कृत भी ही चुके हैं ज्ञात हो उस समय जनपद को कोई भी बजट शासन द्वारा नही दिया गया  2 अक्टूबर 2018 में पूरे मध्यप्रदेश को खुले में शौच मुक्त की घोषणा की जा चुकी थी जहां सीधी जिले में सबसे पहले कुसमी जनपद में शत प्रतिशत शौचालय का निर्माण हुआ था जिसमे 100 प्रतिशत शौचालय सचिव एवम रोजगार सहायकों द्वारा बनवाये गए थे जिसके सत्यापन उपयंत्रियों, पी सी ओ,एवम स्वच्छ भारत मिशन द्वारा किया गया था तब भुगतान की अनुशंसा जिला पँचायत भेजी गई जिन जिन बेंडरो से पँचायत ने सामग्री ली थी और उनके देयक सत्यापन करके पंचायतो ने भुगतान के लिए भेजा था उन्ही बेंडरो को भुगतान किया गया था जनपद द्वारा किसी भी बेंडर को सामग्री सप्लाई का आर्डर नही दिया गया था जिन हितग्राहियों ने शौचालय की देख रेख के साथ उपयोग किया उनके शौचालय आज भी सुरक्षित हैं जिनके द्वारा रख रखाव ठीक ढंग से नही किया गया उपयोग की जगह दुरुपयोग किया गया उनका शौचालय खराब होना लाजमी है पूरे जनपद के भीतर तकरीबन 18 हजार शौचालय का निर्माण हुआ था जिसमें 3 हजार हितग्राही खुद निर्माण किये थे बांकी 15 हजार हितग्राहियो के शौचालय सचिव रोजगार सहायकों द्वारा बनवाये गए थे।

सौर ऊर्जा लगाने जनपद से नही दिया गया लिखित आदेश--------

 कुसमी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि कुसमी जनपद द्वारा किसी भी वेंडर या सप्लायर को सौर ऊर्जा लाइट लगाने का किसी भी प्रकार का कोई लिखित आदेश कभी भी नही दिया ।

इनका कहना है-

(1)हुबबलाल सिंह(पूर्व जनपद अध्यक्ष कुसमी एवम वरिष्ठ  आदिवासी नेता )---------------जबसे द्विवेदी जी आये हैं हमारे कुसमी ब्लॉक का काफी विकास हुआ है उनके आने से घर घर पक्का शौचालय मिला जिससे लोग खुले में लौटा लेकर जाना बंद कर दिए नालो में पुल ,खंडहर रास्तों में आवागमन के लिए पी सी सी,पानी पीने के लिए कुँआ, खेत सिंचाई के लिए खेत तालाब,भीड़भाड़ जगह में सार्वजनिक शौचालय ,बनवा दिए द्विवेदी जी मिलनसार के साथ आदिवासियों के प्रति ज्यादा लगाव है इसीलिए हम आदिवासियों का विकास हो रहा है ।

(2)जमुनी देवी (पूर्व जनपद अध्यक्ष एवम जनपद सदस्य )-------कुसमी ब्लॉक में जो भी विकास हुआ है और आदिवासी गरीबों का जो उत्थान हुआ है  विधायक जी और सी ई ओ साहब ही किये हैं द्विवेदी जी सी ई ओ बनकर नही बल्कि कुसमी ब्लॉक में आदिवासी बनकर आदिवासियों का काम एवम विकास कर रहे हैं ।

(3) प्रेमलाल जायसवाल (भा ज यु मो अध्यक्ष कुसमी)-------

सी ई ओ साहब सी ई ओ बनकर नही आम आदमी की तरह और जनसेवक बनकर कुसमी ब्लॉक में काम कर हैं गरीब और आम आदमी से कोई भी हो बड़े मिलनसार भाव से मिलकर उनकी समस्या को सुनकर निराकरण करते हैं सी ई ओ द्विवेदी जी जबसे आये हैं कुसमी में विकास का जाल बिछा दिए हैं।

(4)भास्कर प्रसाद साहू-(युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुसमी एवम उपसरपंच गुड़वाधार)----------कोरोना काल के समय से जबसे द्विवेदी जी आये हैं काम खिंचा है हमारे ग्राम पंचायत में खुद विकास हुआ है 3 -4 महीने के दरमियान बाउंड्रीबाल सहित मनरेगा के तहत काफी कार्य हुआ है मजदूरो को रोजगार और लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है सी ई ओ साहब हरकाम को लेकर रुचि रखते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ