ई .ई हिमांशु तिवारी अष्ठभुजी मंदिर गोतरा पहुँचकर कथा का किये श्रवण पान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ई .ई हिमांशु तिवारी अष्ठभुजी मंदिर गोतरा पहुँचकर कथा का किये श्रवण पान



ई .ई हिमांशु तिवारी अष्ठभुजी मंदिर गोतरा पहुँचकर कथा का किये श्रवण पान

(एस डी ओ नागर ने ई ई के स्वास्थ्य होने की मांगी थी मन्नत)

(संतोष तिवारी) कुसमी/सीधी।

जिला पंचायत सीधी के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के ई. ई .हिमांशू तिवारी ने अपने भृमण के दौरान कुसमी ब्लॉक के गोतरा गाँव स्तिथ सुप्रसिद्ध अष्ठभुजी मंदिर में पहुँचकर माँ के दर्शन के साथ कथा का श्रवण पान किये ज्ञात हो गत दिवस ई ई श्री तिवारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कुसमी के आर ई एस विभाग के एस डी ओ आर बी नागर द्वारा श्री तिवारी को जल्द स्वस्थ करने माँ अष्ठभुजी की शरण मे जाकर माँ से मन्नत मांगी गई थी जिसके बाद ई ई श्री तिवारी जब पूरी तरह स्वस्थ्य हुए मनौती पूरी होने पर आज रविवार को ई ई श्री तिवारी को आमंत्रित कर पंडित के द्वारा कथा सुनाया गया कथा श्रवण के साथ उन्होंहे माता रानी की पूजा अर्चना भी किये एवम पंगत में बैठकर विभागीय अधिकारियों के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये इस दौरान श्री तिवारी काफी खुश थे मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि कथा सुनने के साथ ही मंदिर परिसर का विकास हो इसके लिए नाली निर्माण सहित अन्य जरूरी आवश्यक निर्माण कार्य करवाये जाएंगे इस दौरान उन्होंने मंदिर एवम उसके आसपास के जगहों का एस डी ओ,उपयंत्री की उपस्तिथी में निरीक्षण भी किया मंदिर में विभागीय स्टाफ के  सहित अन्य लोग भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये जिनमे कुसमी  एस डी ओ आर के नगर मझौली ए के द्विवेदी,उपयंत्री ए के दीपांकर, सुदेश अग्रवाल,दिलीप तिवारी,अमरपाल अगरिया,वरिष्ठ संविदाकार त्रिवेणी सिंह,जनपद से जे पी झरिया ,अखिलेश पांडेय के सचिव बी के शुक्ला,विवेक सिंह ,सहायक सचिव राजकुमार मिश्रा समाजसेवी शोषन गुप्ता,देव प्रकाश पाठक  के साथ ही पत्रकार जन उपस्तिथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ