इस स्‍टेशन का डेढ़ महीने में पूरा होगा काम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इस स्‍टेशन का डेढ़ महीने में पूरा होगा काम



इस स्‍टेशन का डेढ़ महीने में पूरा होगा काम 


भोपाल। 
हबीबगंज रेलवे स्टेशन साल 2020 के अंत तक तक विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं वाला स्टेशन बन जाएगा। यह दावा रेल मंत्रालय ने टि्वटर पर स्टेशन का एनिमेटेड वीडियो साझा कर किया है। हकीकत यह है कि अभी भी काम पूरा होने में चार महीने लगेंगे। खुद डेवलपर एजेंसी बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अबु आशिफ पूर्व में कह चुके हैं कि मार्च में स्टेशन पूरी तरह चालू हो जाएगा। पूर्व में भी तीन बार स्टेशन का काम जल्दी पूरा कर उसे यात्रियों को सौंपने के दावे किए जा चुके थे जो पूरे नहीं हो पाए। मजबूरन काम पूरा होने की डेडलाइन मार्च 2021 तक बढ़ानी पड़ी है। बता दें कि हबीबगंज स्टेशन को मार्च 2017 से पुन: विकसित करने का काम चल रहा है। रेलवे ने दावा किया है कि यात्रियों को विश्व स्तरीय स्टेशन व एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधा दी जाएगी। यह काम अंतिम चरण में है। दिसंबर 2018 तक पूरे करने के दावे किए थे। दूसरी डेडलाइन जुलाई 2019 थी, तब भी काम पूरा नहीं हो सका था। फिर 31 दिसंबर 2019 तक काम पूरा करने की तैयारी थी, फिर भी काम नहीं हुआ था। तब मार्च 2020 तक काम पूरा करने की डेडलाइन मिली है। इसी बीच रेलवे ने टि्वट करके कहा है कि स्टेशन दिसंबर 2020 में पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जोे कि संभव नहीं है। अभी भी यात्री सुविधा वाले मूलभूत काम जैसे कुछ ट्रेवलेटर, एस्केलेटर लगने बाकी है। एयर कांकोर (आधुनिक फुट ओवर ब्रिज, जिस पर 900 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी) का शेड तैयार हुआ है। बैठक व्यवस्था में समय लगेगा। प्लेेटफार्म-एक व पांच की तरफ पार्किंग व्यवस्थित करने के काम भी अधूरे हैं। प्लेटफार्म-एक की तरफ यात्री सुविधा वाली बिल्डिंग में फीनिसिंग होनी बाकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ