सीधी जिले में साइट चार्ज फीस के नाम पर छात्रों से की जा रही अवैध वसूली
सीधी
संजय गांधी महाविद्यालय में सैकड़ों छात्रों ने छात्र नेता शिवम शुक्ला के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ. ए.आर. सिंह को ज्ञापन सौंपा है जिसमें छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय में अध्ययनरत बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी, एमकॉम के छात्रों के प्रवेश शुल्क में पोर्टल चार्ज के अलावा ₹40 साइट चार्ज के नाम नाम पर लिया जा रहा है। जबकी यह अतिरिक्त भुगतान ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं दिखाता है जो कि अवैध है। जिसको ऑनलाइन पोर्टल पर दिखाया जाए अन्यथा अवैध वसूली माफ करके ₹40 अतिरिक्त शुल्क जो ली गई है वो छात्रों को वापस की जाए। जहां कोरोना काल में अधिकारी व्यापारी कर्मचारी सभी आर्थिक तंगी झेल रहे हैं ऐसे में अतिरिक्त वसूली क्या सही है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सौरभ परिहार, राजीव, अतुल तिवारी, उत्सव वर्मा, मृगेश जयसवाल, नव कुमार, जीतू देवेंद्र मौर्य, सुनीता पटेल, स्तुति द्विवेदी, अंजलि गहरवार, शिवानी मिश्रा, रचना साकेत सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ