अभी सावधान नहीं हुए तो कोरोना सबको संकट में डाल देगा: डॉ. वर्मा
सीधी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी डॉ. आरएल वर्मा द्वारा बढ़ती ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के संकट के रोकथाम के लिए आमजन, व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के लिए सुझाव और अपील जारी की गई। उन्होंने कहा कि रविवार के दिन 30 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस जिले में आए हैं इससे अनुमान लगाया जा सकता है की ठंड के समय में कोरोना का संकट और भी ज्यादा बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर आवश्यक एहतियात बरतने के लिए आम जनता को जागरूक रहना और आवश्यक सावधानियों का पालन करना अति आवश्यक है। मास्क का अवश्य प्रयोग करें, बार बार साबुन से हाथ धोए, सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें और अपनों के लिए स्वयं के लिए और राष्ट्र के लिए संवेदनशील रहकर कोरोनावायरस से बचाव के प्रति सजग सतर्क बने रहे। कोरोना के बचाव के लिए अभी तक का यही मूल मंत्र है। देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में भी तेजी से पॉजिटिव केसो की संख्या बढ़ रही है। याद रखिए अभी सावधान नहीं हुए तो कोरोना हम सबको संकट में डाल देगा। आप सभी से अपील है कि कोरोना से बचने के लिए सावधानियों के साथ अपने दैनिक कार्यों को करें बाजार में भीड़ ना होने दें, दुकानदार भी इसका ध्यान रखें सावधानी में ही सुरक्षा है। शासन प्रशासन और समाज के सहयोग से कोविड-19 वायरस पर देश और प्रदेश के साथ ही हमारे जिले में भी बहुत अच्छा नियंत्रण हुआ है। इसी वजह से जनजीवन को सामान्य करने में हमें सफलता प्राप्त हुई है। सभी सामाजिक, धार्मिक व्यवसाय और लगभग शैक्षणिक गतिविधियां भी सामान्य रूप से संचालित होने लगी है। व्यापारी प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों के लिए व्यापारी जिम्मेदारी उठाएं और उनके लिए फेस मास्क सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का खुद पालन करें और उनसे कराएं ताकि बिना किसी के कार्य प्रभावित हुए बीमारी की रोकथाम की जा सके।
0 टिप्पणियाँ