जान माल की पीछे पड़े दबंग गौशाला को किया आग के हवाले,न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जान माल की पीछे पड़े दबंग गौशाला को किया आग के हवाले,न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित


जान माल की पीछे पड़े दबंग गौशाला को किया आग के हवाले,न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित


मझौली।
 मामला मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चिनगवाह जनपद पंचायत कुसमी का है जहां एक गरीब परिवार के सदस्य जो कि अकेला है माता पिता काफी बृद्ध है को दबंगों द्वारा डरा ,धमका व प्रताड़ित कर जमीन हड़पने के चक्कर में पड़े हुए हैं यहां तक की फरियादी के जान लेने तक का प्रयास किया गया है साथ ही जमीन पर बने गौशाला को आप के हवाले कर जमीन की जुताई आरोपियों द्वारा उस समय कर ली गई जब पीड़ित उसी जमीन के पेशी करने कुसमी गया हुआ था । जिसकी फरियाद पीड़ित द्वारा मझौली थाने में की गई है लेकिन अभी तक कोई समुचित कार्यवाही नहीं की गई है।जबकि पीड़ित द्वारा बताया गया कि जिस दिन गौशाला में आग लगाकर खेत की जुताई कर ली गई उस दिन हंड्रेड डायल कॉल करने पर वहां पहुंची हुई थी किंतु आरोपियों पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई तब से लगातार दबंगों द्वारा पीड़ित को और परेशान किया जाने लगा है। पीड़ित परिवार संतोष पिता चंदू भुर्तियां ने मीडिया को आपबीती सुनाते हुए बताया गया कि हमारी तथा आरोपी गणों की जमीन अगल बगल है लॉकडाउन  अवध में बिना हम लोगों की उपस्थित में जून महीने के खड़ी दोपहरी में पटवारी व कानूनगो से साठ गाठ कर नाप कराकर मेरी जमीन आपने जमीन में फसवा लिया गया तथा चोरी-छिपे पुष्टि करा कर हमारी जमीन हड़पने के चक्कर में लगे हुए हैं जबकि उक्त जमीन में हम कई वर्षों से काबिज हैं इसी जमीन में गौशाला बनाया गया था जिसे 11 नवंबर 2020 को उस समय आग के हवाले कर दिया गया जब हम लोग पेशी करने कुसमी तहसील गए हुए थे हमारे वृद्ध पिता घर पर थे जिन्होंने देखा कि गौशाला को आग के हवाले कर आरोपी चिंतामणि भुर्तियां, भोले भुर्तियां, पिता राजमणि भुर्तियां, चंद्रमणि भुर्तियां, बंटू भुर्तियां,पिता शिवभान भुर्तियां,अनुज भुर्तियां,अनिल भुर्तियां,पिता महावीर भुर्तियां निवासी चिनगवाह थाना मझौली तथा उनके परिवार वालों द्वारा ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर ली गई है तथा पूर्व से बोई हुई अरहर की खेती अपने कब्जे में कर लिए हैं।पीड़ित संतोष भुर्तियां पिता चंदू भुर्तियां निवासी  चिनगवाह द्वारा यहां तक बताया गया कि इसके पूर्व मुझे एवं मेरी पत्नी को जान से मारने के लिए रात्रि में यहां पर आए थे लेकिन हो हल्ला करने पर वह भाग गए थे जिसकी रिपोर्ट मझौली थाने में मेरी पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई थी । घटना दिनांक  11 नवंबर 2020  को जब हम लोग यहां आए और देखें कि गौशाला में आग लगा दी गई है तथा खेत की जुताई आरोपियों द्वारा कर ली गई है तो हंड्रेड डायल को फोन लगाया गया वह आई भी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई हम गरीब असहाय काफी डरे सहमे हुए हैं हमें आरोपियों द्वारा जान माल के नुकसान पहुंचाई जा सकती हैं समाचार पत्र के माध्यम से मैं शासन प्रशासन  न्याय की गुहार लगाते हुए जान माल की सुरक्षा किए जाने की मांग करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ