मानवाधिकार आयोग की महिला प्रदेश अध्यक्ष बनी रानू पाण्डेय
सीधी।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू जाटव की अनुशंसा पर श्रीमती रानू पाण्डेय पति प्रदीप चतुर्वेदी निवासी ग्राम अमिलहा, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को मानवाधिकार आयोग मध्यप्रदेश के महिला प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति श्रीमती पाण्डेय के संगठन के प्रति गहरी रुचि और सक्रियता को देखते हुए ज्ञापन पत्र केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली से यथा प्रभावी मानवाधिकार अधिनियम 1960 की धारा-12 एवं 12 ए के अनुसार की गई है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू जाटव द्वारा आशा की गई है कि अध्यक्ष श्रीमती पाण्डेय द्वारा पूरी निष्ठा व इमानदारी से अपना कार्य करते हुए अतिशीघ्र मध्यप्रदेश की महिला कार्यकारिणी का गठन कर कार्यालय को सूचित करेंगी। श्रीमती पाण्डेय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संभागीय सचिव रामनारायण पाण्डेय निवासी छमरछ जिला सिंगरौली की पुत्री हैं। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने रानू पाण्डेय की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की है।
0 टिप्पणियाँ