मड़वास रेलवे स्टेशन में वाहन पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास रेलवे स्टेशन में वाहन पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली




मड़वास रेलवे स्टेशन में वाहन पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

सीधी।
 मामला 29 अक्टूबर 2020 कटनी- सिंगरौली लाइन स्थित मड़वास स्टेशन का है जहां पार्किंग नाम पर जबरन डरा धमका कर आने जाने वाले लोगों से  पैसे वसूले जाते हैं। संबंधित मामले को जब देखने पत्रिका संबाददाता  मड़वास रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उनके साथ भी बदसलूकी एवं छीनाझपटी की गई। पत्रकार रेलवे स्टेशन पार्किंग के बाहर ही अपने दोपहिया वाहन पर खड़े थे जिसके पश्चात पार्किंग का पैसा वसूल रहे दो व्यक्तियों के द्वारा आ कर कहा जाता है कि जल्दी पैसा निकालिए इस संबंध में पत्रकार के द्वारा पूछा गया कि पार्किंग क्षेत्र से बाहर दूर खड़ा हूं तो किस बात का मैं पैसा दूं और यदि कहिए तो मैं यहां से चला जाऊंगा किन्तु इस पर पैसा वसूल रहे व्यक्तियों द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी की जाने लगी और छीना झपटी में फोन छीन कर अपने कब्जे में ले लिया गया और मोबाइल के साथ भी छेड़खानी की गई। इसके पश्चात पत्रकार के द्वारा मड़वास रेलवे स्टेशन प्रबंधक को जाकर सारी बात बताई गई किन्तु मड़वास रेलवे स्टेशन प्रबंधक द्वारा कहा गया कि इस संबंध में न ही हम कुछ कह सकते हैं न ही हम कुछ कर सकते हैं आप सीधा डीआरएम से बात कीजिए। जब 31 दिसंबर 2020 को पत्रकार के द्वारा संबंधित मामले के संबंध में स्टेशन प्रबंधक की बात जानने हेतु मड़वास रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां भी प्रारंभ में तो रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा कोई बात नहीं कहीं जा रही थी। घुमा फिरा कर बात को टाला जा रहा था इसके पश्चात  मड़वास रेलवे स्टेशन प्रबंधक के  द्वारा फोन कर दो अन्य व्यक्तियों को बुलाया गया जिसमें उनके पहुंचते ही मड़वास रेलवे स्टेशन प्रबंधक के द्वारा भी पत्रकारों के साथ बदसुलूकी की जाने लगी एवं डराया धमकाया जाने लगा की तुम यह नहीं जानते हो कि यह तुम क्या कर रहे हो हमारे कार्य में बाधा पहुंचा रहे हो हम तुम्हें फसा सकते हैं तुरंत अभी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। स्टेशन प्रबंधक द्वारा बुलाए गए  दो अन्य व्यक्तियों द्वारा पत्रकार के कार्ड एवं आधार कार्ड भी देखा गया एवं  पत्रकार के साथियों को  भी डराया धमकाया जाने लगा।  इसके पश्चात पत्रकार के द्वारा रेलवे संबंधित शीर्ष अधिकारियों से  संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु संपर्क नहीं हो पाया।

इनका कहना है👇

निर्धारित परिधि के बाहर वाहनों से किसी प्रकार की वसूली नहीं की जाती न ही हमारे कर्मचारियों द्वारा किसी यात्री या उनके परिजनों के साथ अभद्रता की जाती जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है।

डीके पांडेय
लाइसेंसी वाहन पार्किंग
मड़वास रेलवे स्टेशन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ