सोनू बंसल मामले में कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग
सीधी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के निर्देश पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान की अगुवाई में कांग्रेश पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्य दंडाधिकारी एवं कलेक्टर से मुलाकात कर सोनू बंसल की मृत्यु मामले मे न्यायिक जांच की मांग की गई है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि सोनू बंसल की मृत्यु पुलिस अभिरक्षा में हुई है जब सोनू बंसल को कोतवाली लाया गया था तब सोनू बंसल जीवित था एवं प्रभारी थाना प्रभारी एवं चार अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा सोनू बंसल के साथ मारपीट की गई थी यह आरोप सोनू बंसल के परिवारजनों द्वारा लगाया गया है। लेकिन पुलिस के द्वारा परिजनों एवं अन्य नागरिकों के आंदोलन से उपजे दबाव के चलते आनन-फानन में कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस द्वारा प्रभारी टीआई को बचाने के लिए उसे सिर्फ निलंबित कर बचाने की कोशिश की जा रही है जबकि उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने न्यायिक जांच की मांग करते हुए यह मांग की गई कि जब तक सोनू बंसल की मृत्यु के असली कारणों का पता नहीं लगा लिया जाता है तब तक सोनू बंसल और उसके परिवार जनों को न्याय नहीं मिल पाएगा।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर सीधी से मांग की है कि जब तक सोनू बंसल की मृत्यु के मामले की न्यायिक जांच नहीं कराई जाएगी तब तक सोनू बंसल और उसके परिवार जनों को न्याय नहीं मिल पाएगा। कांग्रेश प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ कांग्रेस जनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लाल चंद्र गुप्ता महामंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ज्ञान सिंह चौहान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू संगठन महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह महामंत्री अरविन्द तिवारी प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू महामंत्री सतीश सिंह बघेल सरदार अजीत सिंह सीधी ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण सिंह चौहान मार्तंड सिंह चौहान आदि लोग शामिल रहे। उक्त जानकारी संगठन प्रभारी महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह ने दी है।
0 टिप्पणियाँ