सीधी: रेत का अवैध उत्खनन रोकने गठित जांच दल का संशोधित आदेश जारी
सीधी।
जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आदेश जारी कर सीधी जिले में रेत के अवैध रूप से उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन के रोकथाम के लिए कार्यालयीन आदेश दिनांक 01.06.2020 द्वारा जिला स्तरीय गठित जॉच दल में आंशिक संशोधन किया गया है। पूर्व में जारी आदेश में उल्लेखित निर्देश यथावत रहेगे।
जारी आदेशानुसार जिला स्तरीय जॉच दल क्रमांक 01 गोपद बनास के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी गोपदबनास तथा सहायक अधिकारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीधी, उप मनमण्डलाधिकारी सोन घडि़याल सीधी, तहसीलदार गोपदबनास सीधी, खनिज निरीक्षक सीधी एवं थाना प्रभारी कोतवाली सीधी होगें। दल क्रमांक 02 चुरहट/रामपुर नैकिन के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी चुरहट/रामपुर नैकिन तथा सहायक अधिकारी पुलिस अनु. अधिकारी चुरहट, उप वनमण्डलाधिकारी सोन घडि़याल सीधी, तहसीलदार चुरहट/रामपुर नैकिन सीधी, खनिज निरीक्षक सीधी एवं थाना प्रभारी थाना रामपुर नैकिन, चुरहट एवं कमर्जी होंगे। दल क्रमांक 03 सिहावल के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी सिहावल तथा सहायक अधिकारी पुलिस अनु. अधिकारी चुरहट, उप वनमण्डलाधिकारी सोन घडि़याल सीधी, तहसीलदार सिहावल/बहरी, खनिज निरीक्षक सीधी एवं थाना प्रभारी थाना अमिलिया एवं बहरी होंगे। दल क्रमांक 04 मझौली के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मझौली तथा सहायक अधिकारी पुलिस अनु. अधिकारी कुसमी, उप वनमण्डलाधिकारी सोन घडि़याल सीधी, तहसीलदार मझौली एवं मड़वास, खनिज निरीक्षक सीधी एवं थाना प्रभारी थाना मझौली होगें एवं दल क्रमांक 05 कुसमी के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी कुसमी तथा सहायक अधिकारी पुलिस अनु. अधिकारी कुसमी, उप वनमण्डलाधिकारी सोन घडि़याल सीधी, तहसीलदार कुसमी एवं खनिज निरीक्षक सीधी एवं थाना प्रभारी थाना कुसमी एंव भुइमाड़ होंगे।
0 टिप्पणियाँ