सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त सी.एस. प्रसाद का निधन
सीधी।
सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सी.एस. प्रसाद का 2 नवंबर की रात लगभग 11.30 पर दुखद निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए।
श्री प्रसाद अपने शासकीय सेवा काल में विभिन्न स्थानों पर कार्य करते हुए सीधी के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। आप अपने सेवाकाल में कर्मठ अधिकारी के रूप में जाने जाते रहे हैं। आपके अधीनस्थ एवं जनता के साथ आत्मीय मधुर संबंध रहे हैं। आपके चाहने एवं जानने वाले सभी आकस्मिक निधन से आहत हुए हैं।
अपने सरल स्वाभाव के साथ ही समाज सेवा की भावना के कारण सेवानिवृत्त के बाद भी दिव्यांग जनों की सेवा करने हेतु दृढ़ संकल्प लेते हुए गोपद विकलांग शिक्षा समिति कटई निवास के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दिव्यांग जनों को देने का कार्य करते हुए दिव्यांग बच्चों को संबल प्रदान किया एवं आवश्यकता अनुसार बच्चों का उपचार नारायण सेवा संस्थान उदयपुर जैसे बड़े चिकित्सालय में कराया।
श्री प्रसाद हमेशा लोगों की सहायता करने के लिए तत्पर रहे हैं, पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण में भी आप का विशेष योगदान रहा है। उनके द्वारा किए गए सामाजिक क्षेत्र में कार्यों के लिए राष्ट्रपति के कार्यक्रम में राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया जा चुका है। श्री प्रसाद के अकास्मिक निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में विशेष तौर पर डॉ. पी.के. सिंह प्रोफेसर, श्रीमती रतन सिंह, आरके सिंह, जन्मेजय सिंह, अनिल सिंह, अजीत सिंह, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती अजीता सिंह, प्रतीक सिंह, डॉ. हिमांशु सिंह एवं समस्त परिवार के साथ ही गोपद विकलांग शिक्षा समिति के सदस्य एवं अन्य चाहने वाले शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ