भू माफिया से मुक्त कराई गई करीब चार करोड़ की साढ़े तीन एकड़ शासकीय भूमि

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भू माफिया से मुक्त कराई गई करीब चार करोड़ की साढ़े तीन एकड़ शासकीय भूमि




भू माफिया से मुक्त कराई गई करीब चार करोड़ की साढ़े तीन एकड़ शासकीय भूमि


जबलपुर ।
माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को रांझी अनुविभाग के अंतर्गत गुरैयाघाट रोड पर बड़ी कार्यवाही की गई। जिला प्रशासन द्वारा पुलिस और नगर निगम के सहयोग से की गई इस कार्यवाही में बड़ी ओमती निवासी अब्दुल रज्जाक के कब्जे से करीब साढ़े तीन एकड़ शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की बाजार कीमत करीब चार करोड़ रुपए बताई गई है। 
एसडीएम रांझी श्रीमती दिव्या अवस्थी के अनुसार कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ग्राम गुरैयाघाट रोड पर खसरा नंबर 74/1 की 0.51 हेक्टेयर भूमि तथा खसरा नंबर 78 की 1.03 हेक्टेयर तथा कुल 1.54 हेक्टेयर शासकीय नजूल भूमि पर हाजी अब्दुल रज्जाक निवासी बड़ी ओमती द्वारा लम्बे समय से अवैध कब्जा किया गया था। उन्होंने बताया कि भूमि पर सीमेंट के पोल गाड़कर तार की फेसिंग की गई थी तथा बरसीम लगाई गई थी। जिन्हें नगर निगम के जेसीबी मशीन से हटाया गया। 
गुरैयाघाट में शासकीय नजूल की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की इस कार्यवाही में एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी, सीएसपी केंट भावना मरावी और नायब तहसीलदार रांझी नीरज तखरया एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी सागर बोरकर मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ