बेधड़क बाहर घूम रहे कोरोना संक्रमित व्यक्ति

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बेधड़क बाहर घूम रहे कोरोना संक्रमित व्यक्ति



बेधड़क बाहर घूम रहे कोरोना संक्रमित व्यक्ति


(सुधांशू द्विवेदी)भोपाल।

कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। होम आइसोलेशन में जाने वाले मरीजों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इनकी निगरानी का कोई सिस्टम नहीं हैं। ऐसे में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज बेधड़क बाहर घूम रहे हैं। अब कोरोना मरीज के घर के सामने न बैरिकेडिंग हो रही है, न पोस्टर लग रहे हैं। कंटेनमेंट में भी नहीं बनाया जा रहा है। ऐसे में लोगों को पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनका पड़ोसी कोरोना पॉजिटिव है।

वर्तमान में 2495 एक्टिव मरीजों में 1700 होम आइसोलेशन में हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 149 मरीज कोलार में हैं। जबकि, अरेरा कॉलोनी में 93 व नेहरू नगर/कोटरा में 86 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। नए शहर में जो कोरोना मरीज मिल रहे हैं उनमें से 60 से 70% लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराना पसंद कर रहे हैं, लेकिन पुराने शहर में ऐसा नहीं है। कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहने के बजाय अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज कराना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ