देवसर एसडीएम ,एसडीओपी के द्वारा दी गई धनतेरस एवं दीपावली की सभी ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं
(लकी पाठक)देवसर
धनतेरस एवं दीपावली के पावन पर्व पर देवसर एसडीएम व एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने समस्त अनुभाग क्षेत्र के सभी ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही सभी ग्रामवासियों को सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य से आलोकित रहें और खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। अपने बधाई संदेश में एसडीएम,एसडीओपी ने कहा कि सभी को धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,सभी को जीवन का हर सुख प्राप्त हो,माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो और दीपावली प्रकाश पर्व का त्यौहार है, इसे हम सभी को आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने प्रकाश पर्व को ईको फेन्डली तरीके से मनाये जाने को कहा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों सेअपील कि की त्यौहारो के अवसर पर पटाखो का उपयोग कम से कम करें या बिल्कुल ही नही करे। ऐसा करके हम सब जहां पर्यावरण का संरक्षण एवं प्रदूषण से बचाव कर सकेगे वहीं पटाखो के कारण होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओ से भी अपने परिवार जनों को बचा सकेगे औऱ आप स्वयं सुरक्षित रहेंगे। खण्ड प्रशासन द्वारा यह भी अपील की गई है कि त्यौहारो के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग सामाजिक दूरी बनाये रखनें, साबुन एवं पानी से हाथ धोने आदि को नही भूले। जब तक दवाई नही, तब तक ढिलाई भी नही होनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ