लंबी बीमारी के चलते रामचरण पांडे का निधन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लंबी बीमारी के चलते रामचरण पांडे का निधन



लंबी बीमारी के चलते रामचरण पांडे का निधन


सीधी/ सेमरिया।
चुरहट हायर सेकेंडरी में एक अपना अलग अस्तित्व रखने वाले व पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी पंडित राम चरण पांडे का सुबह लगभग 4 बजे सुबह रीवा हॉस्पिटल में लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया। रामचरण पांडे के 4 पुत्र गरुण पांडे प्रश्न पांडे सुरेंद्र पांडे एवं अभिमन्यु पांडे हैं। उनका उपचार रीवा के हॉस्पिटल में चल रहा था उनके देहांत की खबर सुनते ही उनके पूरा पांडे परिवार शोक में डूब गया एवं उनके कार्यकाल के दौरान शिक्षा क्षेत्र में उनसे शिक्षा प्राप्त शिष्यों ने काफी गहरा दुख प्रगट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। 
श्री पांडे के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में चक्रपाणि प्रसाद पांडे पूर्व प्राचार्य राम सजीवन पांडे पूर्व पटवारी डॉ दधिबल प्रसाद पांडे, शिवचरण पांडे अंबे प्रसाद पांडे शंभू नाथ पांडे ,उत्तम प्रसाद पांडे पत्रकार, अधिवक्ता संतोष पांडे अमित कुमार पांडे अखिलेश पांडे त्रिपुष्कर प्रसाद पांडे अजय पांडे संजय पांडे प्रवेश पांडे पीयूष पांडे कमलेश्वर सिंह अरुण तिवारी चेतन लाल गुप्ता पुष्पेंद्र सिंह रमाकांत पांडे राम सुमिरन सेन अनुसूया प्रसाद सोनी अंगद कुशवाहा बसंत लाल गुप्ता विजय गुप्ता रामा विलास पटेल रतीभान पटेल पारसनाथ पटेल रंजन गुप्ता अम्बुज तिवारी मानिक लाल गुप्ता आदि प्रमुख  हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ