शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त सीटो हेतु इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए नियम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त सीटो हेतु इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए नियम

शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त सीटो हेतु इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए नियम



                  प्राचार्य सं.गॉ.स्मृ.महा.विद्यालय सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि कलेक्टर सीधी से दिनांक 03.11.2020 को हुई चर्चा के अनुसार/निर्देशानुसार सत्र 2020-21 में ऑनलाइन प्रवेश प्राप्त करने वाले स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर मे इच्छुक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सीधी जिले के शासकीय महाविद्यालयों मे संकायवार दिनांक 04.11.2020 की स्थिति में सीट निम्नानुसार रिक्त हैं छात्र/छात्राएॅं अपनी इच्छानुसार दिनांक 05.11.2020 से अपना आवेदन जमा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। नगर मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सीधी के द्वारा प्राप्त ज्ञापन दिनांक 02.11.2020 के संदर्भ मे की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में 15 प्रतिशत सीट वृद्धि की सूचना आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल को कार्यालय प्राचार्य, संजय गॉधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी के पत्र दिनांक 02.11.2020 को ई-मेल के द्वारा दे दी गयी है। 
  
  उन्होने बताया है कि शासकीय महाविद्यालय चुरहट बी.ए. संकाय में 64 सीट, शासकीय महाविद्यालय मझौली बी.एस.सी.(गणित) में 48 और बी.कॉम. में 52 सीट, शासकीय महाविद्यालय सिहावल बी.ए. में 30 सीट, शासकीय महाविद्यालय कुसमी बी.ए. में 172 सीट, शासकीय महाविद्यालय रामपुर नैकिन बी.ए. में 01 और बी.एस.सी. में 04 सीट एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में बी.ए. में 06 सीट, बी.एस.सी.(बायों) में 05 सीट, बी.एस.सी.(गणित) में 100 सीट, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र में 44 सीट, स्नातकोत्तर हिन्दी में 02 सीट, स्नातकोत्तर इतिहास में 39 सीट, स्नातकोत्तर राजनीति में 01 सीट, स्नातकोत्तर समाजशास्त्र में 01 सीट, स्नातकोत्तर रसायन में 09 सीट, स्नातकोत्तर भौतिकी में 61 सीट एवं स्नातकोत्तर प्राणि में 05 सीट रिक्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ