घर में सो रही महिला पर बाघ ने किया हमला,आक्रोशित ग्रामीण जान के बदले जान का लगाते रहे नारा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घर में सो रही महिला पर बाघ ने किया हमला,आक्रोशित ग्रामीण जान के बदले जान का लगाते रहे नारा



घर में सो रही महिला पर बाघ ने किया हमला,आक्रोशित ग्रामीण जान के बदले जान का लगाते रहे नारा



सीधी।

संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र सीधी के वन परिक्षेत्र व्यौहारी के ग्राम पंचायत आखेटपुर (नागाडोल) बफर जोन के अंदर घर में सो रही महिला को बाघ ने अपना शिकार बनाने की कोशिश की। दुर्घटना में महिला की मौत हो गई परंतु बाघ उसे अपना निवाला नहीं बना सका।
 सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आखेटपुर (नागाडोल) निवासी समरिया पति राम कुमार पटेल उम्र लगभग 45 वर्ष की बीते कल गुरुवार को प्रातः 5:30 बजे बाघ के हमले से मृत्यु हो गई। कल 19 नबम्बर को महिला जब अपने घर में बाहर कमरे में सो रही थी तभी लगभग 05:30 बजे प्रातः बाघ ने उस पर हमला कर उसे घसीटते हुए बाहर खेत में ले गया और अपना निवाला बनाने की कोशिश की। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर घर के लोगों ने बाघ को खदेड़ने की कोशिश की परंतु तब तक महिला की जान जा चुकी थी।

1 वर्ष के भीतर तीसरी घटना:-

ग्रामीणों की माने तो एक ही वर्ष में इस तरह की ये तीसरी घटना है जब बाघ द्वारा आदमी को शिकार किया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी है और इस आक्रोश ने अब उग्र रूप भी धारण कर लिया है। क्योंकि घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं जो देर शाम समाचार लिखे जाने तक जान के बदले जान लेने का नारा लगाते रहे। 

प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद:-

इस पूरी घटना के उपरांत संजय टाइगर रिजर्व सीधी एवं व्यौहारी रेंज का पूरा प्रशासनिक अमला घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के घर पहुंच गया जहां देर शाम तक ग्रामीणों द्वारा जारी आक्रोश के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई थी व विभाग के जिम्मेवारो द्वारा चार लाख रूपये का बतौर मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया लेकिन ग्रामीण मुआवजे के साथ एक व्यक्ति को नौकरी देने की जिद पर अड़े रहे जिसके चलते कल समाचार लिखे जाने तक मृतका का अन्तिम संस्कार नहीं किया जा सका था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ