ब्लैकमेलर के खिलाफ कर्मचारियों नें कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
लोकायुक्त व ईओडब्ल्यू का भय दिखाकर वसूली करनें का आरोप
फर्जी शिकायत कर महिला कर्मचारियों को करता है प्रताडि़त
सीधी।
आदतन शिकायत कर्ता एवं ब्लैकमेलर संजय रैकवार के कृत्यों के विरोध में आज गुरुवार को जिला केंद्रीय सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सीधी के कर्मचारियों नें कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करानें की मांग की। इसके पूर्व जिले के सभी मीडियाकर्मी एकजुट होकर ब्लैकमेलर के खिलाफ कार्रवाई हेतु कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप चुके हैं। जिला केंद्रीय सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सीधी की लेखापाल रमा तिवारी नें ब्लैकमेलर संजय रैकवार के खिलाफ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को दिए आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि सागर के मोती साप्ताहिक अखबार का कथाकथित संपादक मेंरी फोटो चोरी कर सोशल मीडिया में मेरे खिलाफ झूंठी व असत्य टिप्पणी कर मुझे बदनाम करनें का प्रयास किया गया है। उन्होंनें इस बात का भी उल्लेख किया कि ब्लैकमेलर जानबूझकर महिला कर्मचारियों को प्रताडि़त कर उनसे अवैध वसूली करता है। जो महिला कर्मचारी उसे पैसा नहीं देती उन्हें बदनाम करनें का प्रयास करता है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सीधी के लेखा अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह सेंगर नें कलेक्टर को दिए शिकायती आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि ब्लैकमेलर संजय रैकवार मेरे खिलाफ झूंठी शिकायत कर मुझे धमकी देता रहता है। मनगढंत शिकायत से मुझे परेशान कर पैसे की मांग करता है। इतना ही नहीं संजय रैकवार ईओडब्ल्यू एवं लोकायुक्त का डर दिखाकर पैसे की मांग करता है। पैसा न मिलनें पर झूंठी व फर्जी शिकायतें करता है और नौकरी से हटानें की धमकी देता है। बैंक के मूलचंद गुप्ता उपयंत्री एवं विधिक कक्ष प्रभारी नें कलेक्टर को दिए आवेदन में यह कहा कि ब्लैकमेलर संजय रैकवार मुझसे विधि से संबंधित कागजात की मांग करता था। मेरे द्वारा मना किए जानें से वह नाराज होकर मेरे खिलाफ असत्य व फर्जी शिकायत करता है और खुलेआम पैसे की मांग करता है। पैसा न दिए जानें पर वह मानसिक रूप से प्रताडि़त कर झूंठे व तथ्यहीन आरोप लगाकर मुझे बदनाम कर रहा है।
ब्लैकमेलर के खिलाफ लामबंद हो रहे कर्मचारी
विगत कईवर्षों से प्रताडऩा व अवैध वसूली का दंश झेल रहे जिला सहकारी केंद्रीय मार्यादित सीधी एवं सहकारिता विभाग के कर्मचारी ब्लैकमेलर संजय रैकवार के विरुद्ध लामबंद हो गए हैं। कल पुलिस अधीक्षक को सभी कर्मचारी ज्ञापन सौंपकर आपराधिक प्रकरण दर्ज करानें की मांग करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि बैंक में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को लोकायुक्ता व ईओडब्ल्यू का भय दिखाकर अवैध वसूली करता था। जिसके कारण सभी अधिकारी कर्मचारी काफी प्रताडि़त थे। किंतु जिले के मीडियाकर्मियों के द्वारा उठाए गए कदमों के कारण कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और सभी एकजुट होकर मुकाबला करनें को तैयार हैंं।
0 टिप्पणियाँ