सीप-कोलार लिंक प्रोजेक्ट का काम हुआ पूरा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीप-कोलार लिंक प्रोजेक्ट का काम हुआ पूरा



सीप-कोलार लिंक प्रोजेक्ट का काम हुआ पूरा 

भोपाल।
आखिर सीप-कोलार लिंक प्रोजेक्ट का काम पूरा हो गया है। सीहोर जिले में जमीन से 35 मीटर नीचे टनल का काम पूरा हो गया है। बिरजिश नगर में कोलार नदी से इस टनल को जोड़ने के लिए अर्दन स्ट्रक्चर बन गया है। यहां से अगली बारिश में पानी प्राकृतिक रूप से कोलार डैम तक पहुंचेगा। इससे भोपाल को कोलार से रोज 12 एमजीडी (5 करोड़ 40 लाख लीटर) पानी ज्यादा मिल सकेगा। यह करीब तीन लाख 60 हजार लोगों की जरूरत पूरी कर सकेगा।

कोलार से अभी भोपाल को 34 एमजीडी (15 करोड़ 30 लाख लीटर) पानी रोज मिलता है। प्रदेश में दो नदियों के जोड़ने का अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है। बिना बिजली के पानी नदी से डैम तक आएगा। इसके लिए तीन डैम बनाए गए हैं। 2012 में मंजूर हुई इस परियोजना का काम 2015 में पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन तीन साल से अधिक का समय तो जमीन अधिग्रहण में ही बीत गया। इसके बाद कांट्रैक्टर कंपनी काम छोड़कर भाग गई।

 इनका कहना है-

प्रोजेक्ट पूरा हो गया है। बारिश के कारण हुए नुकसान की रिपेयरिंग व प्रोजेक्ट की टेस्टिंग बाकी है। प्रयास है कि अगली बरसात में पानी कोलार डैम पहुंचा दिया जाए।

-राकेश अग्रवाल, चीफ इंजीनियर, जल संसाधन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ