सोनू बंसल हत्याकांड : चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश, चार लाख से अधिक की आर्थिक सहायता स्वीकृत
सीधी।
शहर के समीपस्थ मड़रिया में हाथ ठेला कबाड़ व्यवसायी सोनू बंसल की हत्या के मामले को लेकर जहां रविवार की रात 12 बजे तक अस्पताल तिराहे में कई घण्टो तक आंदोलन जारी रहा वहीं पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी आंदोलनकारी डटे रहे।
जिला प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों को दिए गए आश्वासन तथा स्पॉट पर ही कार्यवाही किए जाने के उपरांत आंदोलन शांत हो सका।
इस प्रशासनिक कार्यवाही में नगर निरीक्षक कोतवाली राजेश पाण्डेय की तत्काल निलंबन की कार्यवाही करने सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है। वहीं चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि डिस्टेंपर एवं पेंट के चुराने के मामले को लेकर करौदिया में बंसल परिवार के युवक की हत्या हुई है। इस मामले में 22 वर्षीय सोनू बंसल निवासी मड़रिया के साथ मारपीट करने की बारदात सामने आई थी। इसके बाद कोतवाली में भी शिकायत के बाद परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के मुताबिक पुलिस द्वारा द्वारा भी मारपीट की गई थी। इन तमाम आरोपों को लेकर रविवार को शाम 4 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चक्काजाम आंदोलन लगातार चलता रहा। यहां तक की कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने भी मौके पर पहुंचकर समझाइस देने की कोशिश की लेकिन शव को बीच सडक़ पर रखकर चक्काजाम आंदोलन लगातार जारी रहा। यह घटनाक्रम देर रात तक जारी रहा। काफी समझाइस के बाद जब आंदोलन खत्म हुआ उसके बाद भी आज सुबह पुलिस पीएम के दौरान जिला प्रशासन अलर्ट रहा। पूरे शहर में पुलिस की तैनाती बनी रही। किसी तरह की अप्रिय वारदाते न होने पाए इसके लिए पुलिस अमला चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा।
*चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मामला
सोनू बंसल की हत्या के मामले में चार आरोपियों विष्णु बहादुर सिंह चौहान उर्फ लोहरा, बृजेन्द्र सिंह चौहान, रोशन सिंह चौहान, संजय सिंह चौहान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो गया है। जिनके खिलाफ धारा 302, 294, 323, 341, 342 आईपीसी एवं एसटी, एससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
*डिस्टेंपर एवं पेंट को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल कबाड़ व्यवसायी सोनू बंसल जब विष्णु बहादुर सिंह उर्फ लोहरा के घर के सामने करौदिया में कबाड़ लेने पहुंचा तो उसके पहले उनका डिस्टेंपर एवं पेंट गुम गया था। आरोपियों ने सोचा कि शायद यही चोरी किया है जिस वजह से उसे बंधक बनाकर मारपीट किये। उन्हे नहीं मालुम था कि यह घटना मौत को लेकर उन्हे सलाखो के अंदर पहुंचा देगा।
मृतक के परिजनों को मिली सहायता राशि
अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्य सोनू बंशल मृतक के हत्या के प्रकरण में धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं एससीएसटी एक्ट अन्तर्गत जिला कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला स्तरीय राहत समिति जिसमें जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सीधी के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से मृतक सोनू बंशल की पत्नी श्रीमती कृष्णा वंशल को राशि 4 लाख 12 हजार 500 रुपए सहायता राशि एवं 16 हजार 800 रूपये भरण पोषण हेतु अतिरिक्त अनुतोष तथा पृथक से रूपये 10 हजार अन्तिम संस्कार संकटापन्न अन्तर्गत स्वीकृत किये जाकर पीडि़त परिवार को भुगतान की अनुमति प्रदान की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला सीधी द्वारा जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति राशि 10 हजार रूपये नगद एवं स्वीकृति आदेश पीडि़त परिवार को उपलब्ध करा दी गयी है।
*हितेंद्र नाथ शर्मा होंगे सिटी कोतवाली टीआई
रविवार की रात हुए इस घटनाक्रम में एमपी सीधी पंकज कुमावत ने जहां प्रभारी टीआई कोतवाली राजेश पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था वहीं देर रात जारी एक आदेश में एसपी ने चुरहट में पदस्थ टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा को सिटी कोतवाली सीधी का नया टीआई बनाया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी मुताबिक श्री शर्मा ने सिटी कोतवाली का प्रभार ग्रहण कर लिया है।
*सोनू बंसल के संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच हो: राहुल
मड़रिया सीधी निवासी 22 वर्षीय युवा मजदूर सोनू बंसल की मौत पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश विधानसभा अजय सिंह राहुल ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
अजय सिंह ने दूरभाष पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ ही कांग्रेस संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से घटना की जानकारी लेने के बाद मध्य प्रदेश सरकार से घटना की न्यायिक जांच तथा मृतक युवक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
अजय सिंह ने यह भी कहा है कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए घटना की विस्तृत एवं निष्पक्ष जांच आवश्यक है क्यों कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस हिरासत में मृत्यु होने का आरोप लगाया है।
0 टिप्पणियाँ