सोनाचंल महोत्सव का कल होगा सीधी में भव्य आयोजन,विचार-गोष्ठी,कवि सम्मेलन एवं लोकरंग का आयोजन
सीधी- आज सोनांचल महोत्सव का आज भव्य आयोजन मध्य प्रदेश संस्कृत मंत्रालय के सहयोग एवं चुरहट विधायक सरदेंदू तिवारी के मागदर्शन व भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह के कुशल नेतृत्व एवं डां.अनूप मिश्रा,एडवोकेट बद्री मिश्रा, अशोक सिह बाबा के विशेष संयोजकत्व में होने जा रहा हैं। उक्त महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश सरकार की संस्कृत मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर के मुख्य अतिथ्य एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन की अध्यक्षता में शरदेंन्दू तिवारी,भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुरहट विधायक,श्रीमती रीत पाठक सांसद,कुंवर सिंह टेकाम विधायक कुंवर, केदारनाथ शुक्ला विधायक सीधी,अम्युदय सिंह,अध्यक्ष जिला पंचायत सीधी के विशिष्ठ अतिथ्य के द्वारा किया जायेगा। सोनाचंल महोत्सव के कार्यक्रम में सर्व प्रथम दोपहर 1 बजे मानस भवन में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में राष्ट्र पर प्रभाव विषय पर विचार गोष्ठी जिसमें प्रमुख्य वक्ता अम्बरीश क्षेत्रीय संगठन मंत्री विहप उत्तर प्रदेश उपस्थित रहेगें। शायं 5 बजे से पूजा पार्क सीधी में मालवी,बुदेंली, बघेली लोक नृत्य एवं गीत,संगीत की प्रस्तुती एवं शायं 8.30 बजे,पूजा पार्क में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। उक्त महोत्सव के संरक्षक लालमणि सिंह चौहान,चन्द्रमोहन गुप्ता,पुष्पराज सिंह,अर्जुन प्रसाद मिश्रा एवं देवेन्द्रनाथ चतुर्वेदी,श्रीमती गीता सिंह, गणेश सिंह परिहार, कमल कामदार,दीपक गुप्ता,केमला प्रजापति पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत सीधी,डां.विक्रम सिंह,डां.मनाज मिश्रा, जितेन्द्र सिंह चौहान,श्रीमती नीलम पाण्डेय,श्रीमती अंजू पाठक,प्रमोद द्विवेदी अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, अशोक वर्मा, श्रीमती पूनम सोनी,शैलेन्द्र सिंह,निशांत मिश्रा,अजीत पाण्डेय,पुष्पराज सिंह,शभम जायसवाल,उपाध्यक्ष,विवके सिंह,अमित सोनी,सुनील सिंह सीए महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा,इन्द्रप्रकाश गुप्ता,अखिल सिंह, मनोज तिवारी,दिलशरण सिंह,सनत गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता,पंकज सिंह,राजेश सिंह,अजीत सिंह आदि सहयोग प्रदान कर रहें हैं। सोनाचंल महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में विन्ध्य के साथ-साथ देख के ख्याति प्राप्त कवियों को समागम होने जा रहा हैं। जिसमें पदम श्री सुनील जोगी,हास्य कवि दिल्ली, शशिकांत यादव,हास्य कवि देवास, ओज सम्राट डां.अर्जुन सिसौदिया,बुलंदशहर, डां. कीर्ति काले श्रृंगार रस की कवित्री दिल्ली,अंकिता सिंह, श्रृंगार रस की कवित्री गुरूग्राम,हरियाणा,गजेन्द्र प्रियांशु गीतकार बाराबंकी उ.प्र. एवं स्थानीय कवि डां. शिवशंकर मिश्रा,सरस,सीधी,डां.राजकरण शुक्ला,राज सीधी,अंजनी सिंह,सौरभ एवं रामबदन जायसवाल,सीधी आदि कवि अपने काव्य से शहर के श्रोताओं का मनोरंज करेगें। आज शायं 8.30 बजे पूजा पार्क में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया हैं। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के संयोजक अशोक सिंह बाबा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से संबंधित समस्त सांवधानियों को ध्यान में रखते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर जिले के लेखनी के पुरोधओं का भी सम्मान किया जायेगा। आज होने वाले कवि सम्मेलन को लेकर शहर वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। सोनाचंल महोत्सव के आयोजन प्रमुख योगदान देने वाले विचार गोष्ठी के संयोजक एडवोकेट एवं समाजसेवी बद्री मिश्रा हमेशा इस तरह के आयोजन में अपनी सहभागिता निभाते रहे है और समाज के लोगों को नई-नई विचारधारा से जोडऩे के लिए हमेशा प्रयास रत रहते हैं। लोकरंग के संयोजक डां.अनूप मिश्रा को विन्ध्य की लोककलाओं का अच्छा खासा अनुभव एवं ज्ञान हैं। डां.अनूप मिश्रा के सहयोग से आज बघेली बोली एवं लोक कला देश के कोने-कोने तक पहुंच गई हैं और लगभग 13 वर्षो से निरंतर इन्द्रवती नाट्य समिति के सरंक्षक के रूप में बघेली लोक कला,लोक नृत्य,लोक गीत, लोक साहित्य को गति प्रदान करते रहे हैं। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले बघेली लोक महोत्सव बिना इनके सहयोग के आयोजित नही होते। डां. अनूप मिश्रा का बघेली बोली के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और वह हमेशा इस दिशा में प्रयास रत रहे हैं उन्ही के सहयोग से सीधी शहर में लोक के बहुत-बहुत बड़े-बड़े आयोजन किये जाते रहे हैं। सोनांचल महोत्सव में उनकी सहभागिता ने भव्यता प्रदान हो रही है और लोक रंग का अनोखा कला का रंग आम जनता को देखने को मिलेगा। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के संयोजक अशोक सिंह बाब का कवि सम्मेलन कराने का अच्छा खासा अनुभव है और उसकी अनुभव का लाभ लेने के लिए एवं वेहतर तरीके से कवि सम्मेलन को सम्पन्न कराने के लिए उन्हें यह दायित्व सौपा गया हैं।
बालरंग से लोक रंग की होगी प्रस्तुती
देश की सबसे छोटी लोक गायिका एवं बालकलाकार मान्या पाण्डेय एवं बालकलाकार श्रृजन मिश्रा के द्वारा सोनांचल महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में शामिल होने वाले अतिथियों का स्वागत गीत एवं राम भजन की प्रस्तुती की जायेगी। उक्त विचार गोष्ठी में प्रदेश सरकार की संस्कृत मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर,पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन,शरदेंन्दू तिवारी,भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुरहट विधायक उपस्थि रहेगें। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण एवं राष्ट्र पर प्रभाव विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता अम्बरीश,क्षेत्रीय संगठन मंत्री,विहिप उ.प्र. होगें। सोनांचल महोत्सव के आयोजन स्थल पर रोशनी विश्वकर्मा,प्रिया दूवे,अर्पिता विश्वकर्मा, खुशबू विश्वकर्मा के द्वारा रंगोली के रंग विखेरे गये हैं। उक्त महोत्सव में महज 10 वर्ष की उम्र की जिले की लोक गायिका,बालकलाकार मान्या पाण्डेय के लोकगीत विन्ध्य ही नही पूरे प्रदेश के लोग पसंद करते हैं। इन्द्रवती नाट्य समिति की यह बाल कलाकार को भारत सरकार संस्कृत एवं प्रदेश सरकार संस्कृत विभाग के द्वारा कई बार सम्मानित किया गया हैं। देश के पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री प्रहलाद पटेल स्वयं मान्या पाण्डेय को देश की सबसे छोटी कलाकार की उपाधि दी थी। 13 वर्ष के श्रृजन मिश्रा ने अपने भजनो एवं गीतो से लोगों को काफी प्रभावित कर रहें और निरंतर वेहतर करने का प्रयास कर रहें हैं। इस समय श्रृजन मिश्रा एवं मान्या पाण्डेय की बाल टोली काफी चर्चित है और दोनों बालकलाकारों के द्वारा सोनाचंल महोत्सव मेंं मनमोहक भजनों की प्रस्तुती की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ