कुसमी उत्कृष्ट विद्यालय में अभिभावक- शिक्षक बैठक सम्पन्न
(संतोष तिवारी) कुसमी/सीधी।
आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल ,संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग,कलेक्टर सीधी रवींद्र चौधरी, सहायक आयुक्त आनन्द मिश्रा के दिशा निर्देशन में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के सांस्कृतिक भवन में प्राचार्य पी पी सिंह की मौजूदगी एवम अभिवावक छात्र-छात्राओं,विद्यालय स्टाफ की उपस्तिथी में अभिवावक-शिक्षक की बैठक संपन्न हुई इस दौरान प्राचार्य पी पी सिंह ने छात्र -छात्राओं एवम अभिवावकों से गुजारिश करते हुए कहा कि कक्षा -9 वी से लेकर कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों का रिवीजन टेस्ट कल 20 नवम्बर से 28 नवम्बर तक संचालित होंगे यह रिवीजन टेस्ट सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है इस टेस्ट के अंक वार्षिक परीक्षा परिणाम में शामिल किए जाएंगे इस टेस्ट में सभी विद्यार्थी किताबों के साथ पत्र हल कर सकेंगे परीक्षा के सम्बन्ध में आज गुरुवार को सभी कक्षाओ के उपस्तिथ विद्यार्थियों के माता-पिता के साथ अभिवावक जनो के साथ बैठक सम्पन्न हुई यह बैठक प्राचार्य पी पी सिंह के प्रयासों से आन लाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से की गई थी जिन अभिवावकों के पास स्क्रीन टच की मोबाइल फोन थे उनसे ऑनलाइन संवाद किये गए जिन विद्यार्थियों के माता पिता एवम अभिवावकों के पास स्क्रीन टच की मोबाइल फोन उपलब्ध नही थे उनसे आफ लाइन सांस्कृतिक भवन में बैठक के माध्यम से चर्चा की गई इस दौरान विद्यालय के व्याख्याता के एम मिश्रा,पी एल टांडिया,राजेश पांडेय रजनी जायसवाल,सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिका छात्र -छात्राएं अभिवावक जन मौजूद थे प्राचार्य श्री सिंह द्वारा शोसल डिस्टेंसिग के साथ सेनेटाइजर से हाँथ धुलवाकर बैठक आयोजित हुई ।
0 टिप्पणियाँ