जो भी कर्मचारी लापरवाही करेगा उस पर होगी कड़ी कार्यवाही: डॉ. वर्मा
सीधी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एल. वर्मा द्वारा शुक्रवार को उप स्वास्थ्य केंद्र कोचिला का निरीक्षण किया गया। बीएमओ सेमरिया को निर्देशित किया कि प्रसव केंद्र में रनिंग वाटर सप्लाई की समस्या है इसको तत्काल दुरुस्त कराएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव होना अनिवार्य है। होम डिलीवरी को कम करने हेतु सेक्टर सुपरवाइजर की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई। साथ ही ए.एन.सी. का शीघ्र पंजीयन कर ए.एन.सी. की सभी जांचें समय पर करने और रक्त की अल्पता वाले केस जिनमें माइल्ड, मॉडरेट ,सिवियर स्थिति के आधार पर हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उन्हें आयरन सुक्रोज चढ़ाने एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने ऐसे पहुंच विहीन ग्राम जहां नेटवर्क एवं परिवहन की समस्या है उन क्षेत्रों में ई.डी.डी. एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट के अनुसार 1 सप्ताह पूर्व हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं ताकि मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु आसानी से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 1 बच्चे वाले लक्ष्य दंपतियों को अस्थाई साधन एवं दो बच्चे वाले दंपतियों को पुरुष और महिला नसबंदी के लिए प्रेरित कर परिवार नियोजन कराएं। इसके अलावा सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी सुपरवाइजर एवं मैदानी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य आवंटित कर समीक्षा की जाए।
सीएमएचओ ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कम उपलब्धि होने पर सेक्टर सुपरवाइजर की जिम्मेदारी तय की जाएगी। शिशु मृत्यु पर सी.एम.एच.ओ. ने निर्देशित किया है कि जिस स्तर पर लापरवाही पाई जाएगी उन जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही शत-प्रतिशत टीकाकरण के साथ डिलीवरी प्वाइंट पर जीरो डोज लगाने की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए। एन.सी.डी. कार्यक्रम के अंतर्गत 30 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की शुगर ,बीपी ,हाइपरटेंशन ,कैंसर की स्क्रीन करके इस संस्था से उच्च संस्था में रेफर कर उपचार दिया जाए एवं उनकी एंट्री भी पोर्टल में करना सुनिश्चित करें। सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने सभी कर्मचारियों को साफ तौर पर कहा कि मन लगाकर ईमानदारी से सेवा भाव के रूप में अपनी ड्यूटी करनी होगी ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो भी कर्मचारी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ