बीच-बचाव करने गए युवक पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला,उपचार के दौरान अस्पताल में हुई मौत, आरोपी फरार
मझौली/सीधी ।
पुलिस थाना मझौली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खड़ौरा में गत बुधवार देर रात आरोपीगण मृतक के घर के समीप स्थित आरोपी बीरेंद्र सिंह के घर में मुर्गा शराब की पार्टी कर रहे थे। जहां नशे की हालत में चारों आरोपी आपस में ही झगड़ने लगे एवं जोर जोर से गाली गलौज की जाने लगी ऐसी स्थिति में शोरगुल सुनकर मृतक बीच-बचाव करने गया। जहां आपस में झगड़ रहे आरोपियों ने बचाव करने गए युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस द्वारा चारों आरोपियों के खिलाफ के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294,302,34, का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित सिंह व रोनित सिंह उर्फ छोटू पिता राय सिंह दोनों सगे भाई निवासी खड़ौरा उसी ग्राम में अपने मामा वीरेंद्र सिंह पिता पृथ्वीराज सिंह के घर गए थे जहां वीरेंद्र सिंह एवं एक युवक चकडौर थाना रामपुर नैकिन का पहले से ही मौजूद था और चारों लोग मुर्गा शराब की पार्टी कर रहे थे जहां नशे की हालत में चारों आपस में झगड़ने लगे और जोर जोर से गाली-गलौज करने लगे।शोरगुल सुनकर मृतक बीरेश सिंह पिता जवाहर सिंह उम्र 35 वर्ष मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगा जहां आपस में झगड़ रहे आरोपियों ने बीच-बचाव करने गए युवक के साथ ही विवाद करने लगे ऐसी स्थिति में मृतक घर के अंदर से भागने का प्रयास किया लेकिन चारों आरोपी घर के सामने घेरकर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिए जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया और गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई वही चारों आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं।
घटना के बारे में मृतक की 10 वर्षीया पुत्री ने बताया कि बीच बचाव करने गए पापा के साथ मारपीट करने की आवाज सुनकर मेरी मम्मी और मैं साथ गई थी मम्मी पापा को बचाने के लिए उनके ऊपर जाकर लिपट गई तब चारों आरोपी मम्मी के ऊपर टूट पड़े और पहले अभद्रता किए फिर गाली गलौज व मारपीट किए हैं फिर जब मोहल्ला के लोग आए तब अपनी बाइक से चले गए। ग्रामीणों की मानें तो वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीगण पूर्व से ही अपराधी प्रवृति के हैं चोरी, मारपीट और लोगों के साथ सरहंगी इनके आदत में शुमार था इनके विरुद्ध कई प्रकरण आज भी न्यायालयों में विचाराधीन हैं।
इनका कहना है👇
आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हैं।इनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है एवं चारों की तत्काल गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
सतीश मिश्रा थाना प्रभारी
0 टिप्पणियाँ